Vistaar NEWS

Holi 2025: 13 या 14 मार्च,कब है होली? जाने सबसे खास शुभ मुहूर्त

Holi

हॉली

Holi 2025: होली रंगों का और हँसी-खुशी का त्योहार है. यह भारत का एक प्रमुख फेस्टीवल है. हर साल पूरे देशभर में इसे बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन मनाया जाता है. इस दिन शाम को प्रदोष काल में होलिका दहन किया जाता है. जबकि अगले दिन रंगों की होली मनाई जाती हैं.
पिछले कुछ समय से हर त्योहार दो दिन मनाना जैसे एक प्रचलन सा हो गया है.

ऐसे में लोगों में त्योहारों को सेलिब्रेट करने की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहती है. इस बार भी होली की तिथि को लेकर लोगों में असमंजस बना हुआ है. कुछ लोग कह रहे हैं होली 13 मार्च को है तो कुछ 14 मार्च को मनाने की बात कर रहे हैं. ऐसे में यहां जानते हैं इस साल होली किस तारीख को मनाई जाएगी. साथ ही होलिका दहन की तिथि और शुभ मुहूर्त भी बताएंगे.

जानें होलिका दहन कब है

पंचांग के अनुसार, इस साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि 13 मार्च, 2025 की सुबह 10:25 बजे से शुरू हो रही है. पूर्णिमा तिथि का समापन 14 मार्च, 2025 की दोपहर 12:23 बजे पर हो रहा है. ऐसे में होलिका दहन बुधवार, 13 मार्च 2025 को मनाई जाएगी. होलिका दहन को छोटी होली भी कहते हैं.ज्योतिषियों की मानें तो इस साल होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 13 मार्च को रात 11 बजकर 26 मिनट से लेकर 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा.ऐसे में आप इस अवधि में होलिका दहन कर सकते हैं.

13 या 14 मार्च कब है होली?

होलिका दहन के अगले दिन बड़ी होली (धुलेंडी) मनाई जाएगी. यानि इस बार होली शुक्रवार,14 मार्च 2025 को होगी.

शुभ योग

पंचांग के अनुसार होलिका दहन पर पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के साथ धृति योग बन रहा है. वहीं होली के दिन यानी 14 मार्च को उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के साथ-साथ शूल योग का भी निर्माण होगा.ऐसे में पूजा पाठ करने से जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती हैं.

यह भी पढ़ें: गर्मी में शरीर को करना चाहते हैं डिटॉक्स, तो डाइट में शामिल करें ये तीन ड्रिंक्स

रंग-गुलाल लगाकर सेलिब्रेट करते हैं होली

होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस दिन लोग एक-दूसरे पर गुलाल, रंग लगाकर होली मनाते हैं और तरह-तरह के पकवान बनाते हैं. वहीं अलग-अलग राज्यों में होली मनाने का खास तरीका है.

Exit mobile version