Vistaar NEWS

कितना खतरनाक है प्रोस्टेट कैंसर, जिसने जो बाइडेन को बनाया शिकार? यहां जानें लक्षण

Joe Biden

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन (फाइल फोटो)

Joe Biden Prostate Cancer: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन एक गंभीर स्वास्थ्य संकट से जूझ रहे हैं. रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार 82 वर्षीय बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर का गंभीर रूप डायग्नोज हुआ है. यह कैंसर उनकी हड्डियों तक फैल चुका है, जिसने स्थिति को और जटिल बना दिया है. बाइडेन और उनका परिवार इस बीमारी से निपटने के लिए इलाज के विकल्पों पर गहन विचार-विमर्श कर रहा है.

इस बीच जो बाइडेन की सेहत की गंभीर स्थिति को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुख जताया और उन्हें जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं. डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, मेलानिया और मैं बाइडेन के प्रोस्टेस कैंसर से पीड़ित होने के बारे में सुनकर दुखी हैं. हम जिल और उनके परिवार को अपनी शुभकामनाएं देते हैं और बाइडेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

क्या है प्रोस्टेट कैंसर?

प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में होने वाली एक खतरनाक बीमारी है, जो प्रोस्टेट ग्रंथि से शुरू होती है. यह ग्रंथि पुरुषों के मूत्राशय के पास होती है और शुक्राणु के पोषण में मदद करती है. जब कैंसर हड्डियों तक पहुंच जाता है, तो इसे मेटास्टेटिक कैंसर कहा जाता है, जो इलाज को और मुश्किल बना देता है. विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसे मामलों में हॉर्मोन थेरेपी, कीमोथेरेपी या हड्डी-केंद्रित उपचार जैसे विकल्प अपनाए जा सकते हैं. बाइडेन के लिए अभी यह तय होना बाकी है कि कौन सा रास्ता चुना जाएगा.

यह भी पढ़ें: हेयर वॉश से पहले बालों में कर लें ये उपाय, बेहद सॉफ्ट और शाइनी हो जाएंगे बाल

इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

प्रोस्टेट कैंसर को शुरुआती दौर में पकड़ना जिंदगी बचा सकता है. अगर आपको पेशाब करने में तकलीफ, बार-बार पेशाब जाना, पेशाब में खून, कमर के निचले हिस्से या कूल्हों में दर्द, अचानक वजन कम होना, थकान या कमजोरी जैसे लक्षण दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. कई बार पुरुष इन लक्षणों को उम्र का असर समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, जो बाद में भारी पड़ सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर समय रहते जांच हो जाए, तो इलाज आसान और प्रभावी हो सकता है.

बाइडेन का स्वास्थ्य

जो बाइडेन का स्वास्थ्य अब न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि वैश्विक सियासत के लिए भी चर्चा का विषय बन गया है. 2020 में अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बने बाइडेन ने अपने कार्यकाल में कई बड़े फैसले लिए, लेकिन अब यह बीमारी उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है. उनके समर्थक और दुनिया भर के नेता उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

सावधानी ही बचाव

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि प्रोस्टेट कैंसर से बचाव के लिए नियमित जांच और स्वस्थ जीवनशैली जरूरी है. 50 साल से ऊपर के पुरुषों को सालाना स्क्रीनिंग करवानी चाहिए. अगर परिवार में किसी को यह बीमारी रही हो, तो खतरा और बढ़ जाता है. खानपान में हरी सब्जियां, फल और व्यायाम को शामिल करना भी फायदेमंद है.

नोट: यह लेख सामान्य जानकारी के आधार पर लिखी गई है. किसी भी लक्षण के दिखने पर तुरंत चिकित्सक से सलाह लें.

Exit mobile version