Trip Plan: आज से नए साल की शुरुआत हो चुकी है. जहां कई लोग नए साल पर नए रेसोलुशन (Resolution) बना रहे है तो कई लोग पूरे साल कहां-कहां ट्रिप करना है वो लिस्ट. अगर आप पूरे साल की अपनी छुट्टियों को खास और यादगार बनाना चाहते हैं, तो नॉर्थ ईस्ट इंडिया आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती, ठंडी हवाएं, और स्थानीय संस्कृति का आनंद आपके ट्रिप को बेहद खास बना देगा. तो चलिए जानते हैं नॉर्थ ईस्ट की जगहें जो आपकी ट्रिप को खूबसूरत यादों से भर देगा…
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है पूर्वी हिमालय की गोद में बसे दार्जिलिंग का. दार्जिलिंग को ‘हिल क्वीन’ कहा जाता है. यहां के चाय बागान, टाइगर हिल से सूर्योदय, और दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे का सफर आपकी यात्रा को यादगार बना देगा.
लुंगलेई, मिजोरम
लुंगलेई ‘चट्टान का पुल’. यह मिजोरम की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. जहां हरे-भरे जंगल, शांत पहाड़ियां और अद्भुत नजारे आपका धयान अपनी ओर खींचते हैं. यहां के प्राकृतिक ट्रेकिंग ट्रेल्स और मिजो संस्कृति की झलक इस जगह को खास बनाती है.
चेरापूंजी, मेघालय
चेरापूंजी अपने अद्भुत झरनों, पहाड़ियों और जड़ों से बने जीवित पुलों के लिए दुनिया भर में मशहूर है. यहां की ठंडी जलवायु और शांतिपूर्ण वातावरण जनवरी के महीने में और भी खूबसूरत हो जाता है. मावस्माई गुफा, नोहकलिकाई फॉल्स, और दावकी नदी जैसे आकर्षण इसे नेचर और एडवेंचर लवर्स के लिए परफेक्ट बनाते हैं.
यह भी पढ़ें: “I am Sorry, Pls forgive me”, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने हिंसा पर मांगी माफी, जनता से की ये अपील
जीरो, अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश की जीरो घाटी अपने लुभावने परिदृश्य, चावल के खेतों और अपतानी जनजातियों की अनूठी संस्कृति के लिए जानी जाती है. जनवरी में यहां का ठंडा मौसम घाटी की खूबसूरती को और बढ़ा देता है. यह जगह हाइकिंग, फोटोग्राफी और शांत वातावरण का आनंद लेने के लिए एकदम सही है.
पेलिंग, सिक्किम
सिक्किम का पेलिंग हिमालय की तलहटी में बसा एक शानदार शहर है. यहां से कंचनजंगा की बर्फ से ढकी चोटियों के नज़ारे देखने लायक होते हैं. पेलिंग में रबडेंटसे खंडहर, पेमायंगत्से मठ और कंचनजंगा फॉल्स जैसे आकर्षण मौजूद हैं. रोमांच के शौकीन लोग यहां ट्रेकिंग और बर्ड वॉचिंग का मज़ा ले सकते हैं.