New Year 2025: नए साल के जश्न को लेकर हर किसी का अपना प्लान होता है. कोई घर तो कोई क्लब में पार्टी करना पसंद करता है. लेकिन एक जगह, जहां लगभग हर युवा एक बार नए साल का जश्न जरूर मनाना चाहता है, वो है गोवा. 31 दिसंबर की रात को सेलिब्रेट करने और नए साल के स्वागत के लिए गोवा एक शानदार डेस्टिनेशन है. गोवा के बीच, पब और नाइट लाइफ जश्न में चार चांद लगाते हैं. इसके साथ ही गोवा नेचर लवर्स को भी अपनी ओर खींचता है. इस बार अगर आप भी गोवा में नए साल के जश्न की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आप अपने जश्न के मजे को दोगुना कर सकते हैं.
दूधसागर झरना
गोवा के फेमस बीच एक्सप्लोर करने के अलावा, आप यहां पर दूधसागर झरना देखने जा सकते हैं. यहां पर ट्रैकिंग करने का रोमांच भी मिलेगा. ये भारत का सबसे ऊंचा पांचवा झरना माना जाता है.
शॉपिंग के लिए ये मार्केट हैं खास
गोवा जाने वाले लोगों के बीच अंजुना मार्केट काफी फेमस है. न्यू ईयर पर अगर आप गोवा जा रहे हैं तो शॉपिंग के लिए यहां का रुख कर सकते हैं. हालांकि, आपको यह ध्यान रखना होगा कि यह मार्केट किस दिन खुलती है और कब बंद रहती है.
प्रकृति की गोद में चोराओ द्वीप
गोवा में आप चोराओ द्वीप एक्सप्लोर करना न भूलें. यहां पर घूमना आपके लिए बेस्ट एक्सपीरियंस रहेगा. प्रकृति के बीच यहां का शांतिपूर्ण वातावरण आपके मन को सुकून से भर देगा. यहां पर सलीम अली पक्षी अभयारण्य जाना रोमांचक रहेगा.
गोवा का सबसे पुराना चर्च
अगर आप गोवा आए हैं, तो यहां के सबसे पुराने चर्च बेसिलिका ऑफ बोम जीसस हाइलाइट्स जाना न भूलें. यह चर्च लगभग चार सौ साल पुराना है. इसकी वास्तुकला देखने लायक है. इसके अलावा, आप यहां कुछ देर शांति से वक्त बिता सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Pushpa-2: अल्लू अर्जुन की पुष्पा-2 बनी ‘Wild Fire’, बॉलीवुड के इन दिग्गजों के रिकार्ड्स को किया ब्रेक
गोवा में है खूबसूरत मंदिर
गोवा में आप तांबडी सुरला महादेव मंदिर जा सकते हैं. 12वीं शताब्दी में बना यह मंदिर कदंब शैली की वास्तुकला का बेहतरीन उदाहरण पेश करता है. यह मंदिर पणजी से करीब 65 किलोमीटर दूर तांबडी सुरला नाम के गांव में स्थित है. इसके पास ही दूधसागर झरना, बोंडला वन्यजीव अभयारण्य और भगवान महावीर वन्यजीव अभयारण्य मौजूद हैं.
गोवा में हैं कौन-कौन से बीच
गोवा में मुख्य तौर पर पलोलेम बीच, वागातोर बीच, बेटलबटीम बीच, वरका बीच, कैंडोलिम बीच, मोरजिम बीच, अंजुना बीच, कलंगुट बीच और बागा बीच हैं. इन बीच पर गोवा में नए साल के जश्न पर खास ही माहौल होता है.