Vistaar NEWS

Karva Chauth 2024: कितने बजे निकलेगा चांद, जानें कब सुहागिन खोल सकेंगी करवा चौथ का व्रत

karva chauth

सांकेतिक फोटो

Karva Chauth 2024: हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इस साल सुहागिनें यह व्रत 20 अक्टूबर यानी आज कर रही हैं. शाम को चंद्र देव की बिना पूजा और अर्घ्य दिए ये व्रत पूरा नहीं माना जाता है. ऐसे में जानते हैं कि देश के अलग-अलग शहरों में कितने बजे चांद नजर आएगा.

करवा चौथ पूजा का शुभ मुहूर्त

पंचांग के मुताबिक करवा चौथ की पूजा शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 45 मिनट से शाम 7 बजकर एक मिनट तक रहेगा. वहीं, करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय रात 7.54 बजे है. लेकिन अलग-अलग शहरों में चंद्रोदय के समय में कुछ अंतर रहेगा.

करवा चौथ पूजा

करवा चौथ का व्रत करने वाली महिलाएं शाम को भगवान गणेश, भगवान शिव और गौरी मां की पूजा करती हैं. इस पूजा में करवा का भी बहुत महत्‍व है.

कितने बजे निकलेगा चांद?

ये भी पढ़ें- कैसे तोड़ें करवा चौथ का व्रत? व्रत के अगले दिन क्या खायें जिससे ना हो कोई दिक्कत

देश में सबसे पहले चंद्र दर्शन

देश में सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में शाम 6.50 बजे चंद्रोदय होगा, जबकि सोमनाथ में चंद्र देव के दर्शन के लिए महिलाओं को रात 8.43 बजे तक इंतजार करना होगा.

ये भी पढ़ें- पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने चाहते हैं, तो जान लें ये आसान तरीके

Exit mobile version