Mukesh Ambani House Antilia Security: आजकल थोड़े-बहुत पैसे वाले लोगों की बात करें तो अपने घर और दुकानों की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड्स रखते हैं. घर से बाहर बाउंसरों की टीम चारों तरफ रहती है, ताकि कोई भी खतरा पास न आए. अब जरा सोचिए कि जब एक आम इंसान अपने घर-बार की सुरक्षा का इतना ध्यान रखता है तो दुनिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में सुरक्षा कैसी होगी?
एंटीलिया की सुरक्षा का राज EPG का रोल
वैसे तो मुकेश अंबानी के आलिशान एंटीलिया के बाहर हमेशा से ही सुरक्षा सख्त रही है, लेकिन 2021 में हुई एक घटना के बाद सिक्योरिटी और टाइट हो गई है. आपको बता दें कि 2021 में एक गाड़ी में बम मिलने के बाद सुरक्षा पर सवाल उठने लगे थे, तब सामने आया EPG (Elite Protection Group) का नाम, जो आज भी एंटीलिया की सुरक्षा की रीढ़ माना जाता है.
2021 की घटना के बाद EPG सुर्खियों में
25 फरवरी 2021 का दिन जब मुकेश अंबानी के आलिशान आवास एंटीलिया के बाहर, सुरक्षा की कड़ी निगरानी के बीच, एक हरे रंग की स्कॉर्पियो में 20 जिलेटिन की छड़ें और धमकी भरा पत्र पाया गया. घटना उस समय सामने आई, जब एंटीलिया की सुरक्षा में तैनात एक कर्मी गवाह बनकर सामने आया. उसने बताया कि उसने नियमित सुरक्षा जांच के दौरान गेट पर एक महिला को हंगामा करते हुए देखा. महिला को शांत कर ले जाते समय उसकी नजर सड़क पर खड़ी उस संदिग्ध स्कॉर्पियो पर पड़ी. उसी में बम और चिट्ठी रखी थी.
एंटीलिया में सुरक्षा व्यवस्था कौन संभालता है
EPG सिर्फ एक सिक्योरिटी ग्रुप नहीं, बल्कि प्रीमियम कमांडो एक्सीलेंस का नाम है. यहां शामिल हर सदस्य को इमरजेंसी और हाई-लेवल थ्रेट से निपटने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि वो किसी भी सिचुएशन में तुरंत और सटीक निर्णय ले सकें. एंटीलिया जैसी दुनिया की महंगी संपत्तियों और रिलायंस कंपनी जैसी ग्लोबल कॉर्पोरेट विंग की सुरक्षा सिर्फ आम गार्ड्स पर नहीं छोड़ी जाती. यह जिम्मेदारी उन कमांडो-लेवल प्रोफेशनल्स की टीम के हाथ में होती है, जो खतरे को पहले पहचानते और खत्म करते हैं. EPG की यही खूबी इसे सामान्य सिक्योरिटी एजेंसी से अलग बनाती है.
ऐसी होती है एंटीलिया और अंबानी परिवार की सुरक्षा
एंटीलिया और अंबानी परिवार की सुरक्षा में EPG होती है, जिसमें दो हाई-लेवल टीम्स हैं एक टीम में 150 से अधिक कर्मी, जो पूरे एंटीलिया की सुरक्षा में दिन-रात तैनात हैं. दूसरी टीम में 100 से अधिक पूर्व SPG कमांडो, जो परिवार के सदस्यों की व्यक्तिगत सुरक्षा का जिम्मा संभालते हैं.
हर शिफ्ट में 50–60 कमांडो ड्यूटी पर रहते हैं. अधिकांश सेवानिवृत्त सैन्य और अर्धसैनिक जवान हैं, जिनके पास SPG जैसी स्पेशल इकाइयों में काम करने का अनुभव है. यही वजह है कि एंटीलिया दुनिया की सबसे हाई-लेवल, सबसे सुरक्षित जगहों में से एक माना जाता है.
EPG को कौन देते हैं ट्रेनिंग
इजराइल और अमेरिका के टॉप एक्सपर्ट्स से ट्रेनिंग पाने वाले ये कमांडो, भले ही पहले से सैनिक या SPG रह चुके हों, लेकिन इसके बावजूद एंटीलिया और अंबानी परिवार की हाई-लेवल सिक्योरिटी के लिए उन्हें अतिरिक्त कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है.
कैसे होती है भर्ती
सबसे पहले मेंटल टेस्ट होता है, फिर फिजिकल टेस्ट 800 मीटर दौड़, सिट-अप्स, पुश-अप्स. इसके बाद ग्रुप डिस्कशन और साइकोमेट्रिक टेस्ट से आपकी सोच और स्टैमिना जांची जाती है. आखिरी में पर्सनल इंटरव्यू होता है, जो तय करता है कि आप बन सकते हैं EPG कमांडो या नहीं.
