Vistaar NEWS

वैलेंटाइन डे पर लड़की समझकर 500 लोगों ने कर दिया प्रपोज, सच जानकर रह गए दंग

AI Generated Image

तस्वीर एआई से बनाई गई है.

Valentine Day: पूरी दुनिया में लोगों पर वेलेंटाइन डे का खुमार चढ़ा हुआ है. सभी लोग जीवन के प्यारे लोंगों के साथ इस खास दिन को मनाने की तैयारी कर रहे है. इसी बीच एक लड़की को लगभग 500 लोगों ने अपने साथ वेलेंटाइन डे मनाने का प्रपोजल दिया है. लेकिन इन लोगों की इच्छा पूरी नहीं हो सकती है क्योंकि ये लड़की एक एआई इन्फ्लूएंसर है.

कौन है आइका किट्टी?

आइका किट्टी एक AI इंफ्लुएंसर है, जिसे फैनव्यू प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. ये सोशल मीडिया पर इतनी लोकप्रिय हैं कि हजारों लोग इसके दीवाने हैं. इसके फॉलोअर्स इसकी खूबसूरती, स्टाइल और वर्चुअल पर्सनैलिटी के फैन हैं.

वेलेंटाइन डे से पहले आइका को लोगों से ढेर सारे प्रपोजल मिले, जिनमें कुछ बेहद लग्जरी ऑफर भी शामिल थे. उन्हें पेरिस ट्रिप, महंगे गिफ्ट्स, शानदार डिनर और यहां तक कि प्राइवेट जेट से ट्रैवल करने के ऑफर भी दिए गए.

इन तमाम प्रपोजल के बावजूद, आइका किट्टी किसी के साथ डेट पर नहीं जा सकतीं. इसका कारण यह है कि वह एक वर्चुअल कैरेक्टर हैं, न कि कोई असली इंसान. उनके निर्माता ने बताया कि आइका एक डिजिटल पर्सनालिटी हैं, जो फैनव्यू प्लेटफॉर्म पर चैटिंग सर्विस देती हैं और हर दिन लाखों रुपये कमाती हैं.

यह भी पढ़ें: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में Valentine Day मानाने के लिए हो रहें हैं परेशान? इन तरीकों से बनाए अपना दिन स्पेशल

एआई इंफ्लुएंसर्स की बढ़ती दुनिया

आइका किट्टी जैसी एआई इंफ्लुएंसर तेजी से पॉपुलर हो रही हैं. वे असली लोगों की तरह कंटेंट शेयर करती हैं, जिससे लोगों को लगता है कि वे किसी असली इंसान को फॉलो कर रहे हैं. फैनव्यू कंपनी का कहना है कि उनकी चैट सर्विस तेजी से लोकप्रिय हो रही है और आने वाले समय में सिंगल लोग असली डेटिंग के बजाय ऑनलाइन एआई इंफ्लुएंसर्स के साथ बातचीत करना पसंद करेंगे.

Exit mobile version