Vistaar NEWS

जादू-टोने पर क्या बोले प्रेमानंद जी महाराज ?

premanand ji maharaj

प्रेमानंद जी महाराज

Premanand Ji Maharaj: धार्मिक और आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज अपनी शिक्षाओं और विचारधाराओं के लिए लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं. वे संत परंपरा के अनुयायी हैं और समाज में आध्यात्मिक जागरूकता फैलाने का कार्य करते हैं. सोशल मीडिया पर वह अपने प्रवचन के जरिए हमेशा सुर्खियों मे बने रहते हैं. समाज से जुडे़ कई गम्भीर मुद्दों पर भी अपने विचार रखते हैं. हाल ही में एक भक्त ने उनसे जादू-टोने से संबंधित सवाल पूछा, जिसका प्रेमानंद जी महाराज ने जवाब दिया.

जादू-टोना पर बोले प्रेमानंद जी महाराज

जादू टोना एक सामाजिक बुराई है. जादू-टोने और काले जादू को लेकर समाज में कई भ्रांतियां और अंधविश्वास भी फैले हुए हैं. एक भक्त ने प्रेमानंद जी से सवाल पूछा कि जादू टोने के प्रभाव को कैसे कम किया जाए. तो महाराज जी ने इस सवाल का जवाब दिया.

प्रेमानंद महाराज ने क्या कहा?

प्रेमानंद महाराज ने कहा- ‘जादू-टोना किसी और का नहीं, बल्कि हमारे खुद के दिमाग का भ्रम है. यह बाहरी चक्कर नहीं है. यह आपके मन का आंतरिक मामला है.’ उन्होंने कहा- ‘जादू-टोना का कोई अस्तित्व नहीं है और यह सब हमारे कर्मों का ही परिणाम है, जिसका फल हमें इसी जीवन में भुगतना पड़ता है. हमें जब दुख भोगना होता है, तो हमारी बुद्धि हमें धोखा दे देती है. मन को लगता है कि किसी ने हमारे साथ कुछ किया है, जिसके कारण हमें और ज्यादा परेशानियां होने लगती हैं.’

यह सिर्फ फैलाया हुआ अंधविश्वास है और कुछ नहीं

भक्त के प्रश्नों का जवाब देते हुए महाराज जी ने कहा- ‘लोगों के अंदर जादू-टोने जैसे अंधविश्वास में भरोसा करने में समाज महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. समाज के लोग ही व्यक्ति के दिमाग में यह डालते हैं कि उस पर किसी ने जादू टोना किया होगा, तभी उसके जीवन में इतनी दुख और परेशानी आ रही है. ऐसे में किसी और की बातों में आने से अच्छा है कि अपने दिमाग को अच्छे कामों में और अच्छे विचारों में लगाया जाए.’

ये भी पढ़ें- Holika Dahan 2025: इस विधि से करें होलिका दहन, घर आएगी सुख-समृद्धि

भगवान का नाम जाप ही, एकमात्र उपाय

प्रेमानंद महाराज ने कहा- ‘अगर आप भगवान का नाम जपते हैं तो सब ठीक हो जाता है. यदि किसी व्यक्ति को लगता है कि उस पर किसी ने जादू-टोना किया है तो उसे प्रतिदिन एक भगवत कथा का पाठ करना चाहिए. ‘प्रेमानंद महाराज ने यह भी कहा- ‘अगर आप पाठ नहीं कर सकते तो आधे घंटे कीर्तन करें और ठाकुर जी के सामने दीपक जलाएं. भगवान का नाम जपने और स्मरण करने से सब कुछ ठीक हो जाता है.’

Exit mobile version