Vistaar NEWS

Republic Day: दुनिया के इन देशों में भी मनाया जाता है गणतंत्र दिवस, जानें कैसे भारत के रिपब्लिक डे से अलग है

republic day is celebrated not only in india worldwide 7 countries

भारत ही नहीं दुनिया के सात देशों में मनाया जाता है गणतंत्र दिवस

Republic Day 2026: भारत में 77वें गणतंत्र दिवस की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. दिल्ली में रिपब्लिक डे का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कर्त्तव्य पथ पर परेड का आयोजन किया गया जाएगा. इस परेड में थल सेना, वायु सेना और जल सेना के जवान भाग लेंगे. इसके साथ ही अलग-अलग राज्यों की झांकियां, अर्धसैनिक बलों की टुकड़ी और विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी निकाली जाएगी. ये भारत देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय त्योहारों में से एक है.

भारत में गणतंत्र दिवस (रिपब्लिक डे) क्यों मनाया जाता है?

भारत में गणतंत्र दिवस (रिपब्लिक डे) 26 जनवरी को मनाया जाता है. इसी दिन यानी 26 जनवरी 1950 के दिन भारतीय संविधान को पूरे देश में लागू किया गया था. इसे संविधान उत्सव के तौर पर भी मनाया जाता है. इस दिन लोकतांत्रिक देश में पहली बार संविधान को लागू किया गया था. साल 1930 में कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन के दौरान पूर्ण स्वराज का संकल्प पारित किया गया था. इसके साथ ही 26 जनवरी को स्वतंत्रता दिवस मनाने का आह्वान किया गया था.

गणतंत्र दिवस 2026 की परेड में चीफ गेस्ट कौन है?

गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम कर्त्तव्य पथ पर आयोजित किया जाता है. इसमें राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई सम्मानित अतिथि शामिल होते हैं. इसके साथ ही हर साल किसी विदेशी शख्सियत को इस कार्यक्रम का चीफ गेस्ट बनाया जाता है. इस साल यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला बॉन डेर लेयेन मुख्य अतिथि होंगे. पहले रिपब्लिक डे के कार्यक्रम के चीफ गेस्ट इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णो सेन थे.

ये भी पढ़ें: Amrit Bharat Trains: देश को मिली 3 नई अमृत भारत ट्रेनों की सौगात, जानिए क्या होगा रूट

इन देशों में भी गणतंत्र दिवस (रिपब्लिक डे) मनाया जाता है

Exit mobile version