New Year 2025: होटल, मॉल, क्लब या किसी ग्रुप में जाकर पार्टी करना, पटाखे फोड़कर नाच–गाकर नया साल मनाने का आइडिया कोई नई बात नहीं है. इन तरीकों से नए साल का स्वागत करना बहुत आम है, लेकिन कई ऐसे देश हैं, जहां की मान्यताएं और परंपराएं बहुत ही अलग हैं. कई ऐसे देश हैं, जहां दिलचस्प तरीके से नया साल मनाया जाता है.
कई देश अलग-अलग समय पर नववर्ष मनाते हैं क्योंकि उनका कैलेंडर अंग्रेज़ी या रोमन कैलेंडर (Roman Calendar) से मेल नहीं खाता. फिर भी रोमन कैलेंडर के अनुसार नए साल के स्वागत का जश्न दुनियाभर में सबसे बड़े पैमाने पर मनाया जाता है. इसके साथ कई विश्वास और परंपराएं भी जुड़ चुकी हैं. ऐसी ही कुछ अनोखी परंपराएं और तरीके हम आपके लिए लेकर आए हैं.
12 बजते ही अंगूर खाना
स्पेन में प्रचलित परंपरा को सुनकर आप हैरान भी हो सकते हैं. स्पेन में रात 12 बजे जैसे ही नए साल की शुरुआत होती है, अंगूर खाकर जश्न मनाते हैं. यहां नए साल के मौके पर 12 अंगूर खाने का रिवाज है. इसके पीछे मान्यता है कि घड़ी में मध्यरात्रि का समय होते ही हर बार अंगूर खाने से आने वाले 12 महीने आपके लिए भाग्य और खुशहाली लाते हैं.
घंटियां बजाना
नए साल के मौके पर एशियाई देशों, जैसे जापान और दक्षिण कोरिया में घंटी बजाना सबसे कॉमन बात है. जगह-जगह नए साल की पूर्व संध्या पर लोग घंटी बजाते हुए दिखते हैं. जापान में तो मान्यता के हिसाब से 108 बार घंटी बजाना शुभ माना जाता है. इसलिए यहां नए साल के स्वागत के समय एक अलग तरह का शोर सुनाई देता है.
तुर्किये में लोग दरवाजे पर छिड़कते हैं नमक
तुर्किये की इस अनोखी परंपरा को सुनकर आपको हैरानी हो सकती है. यहां आधी रात को 12 बजे लोग अपने घरों के दरवाजे पर नमक छिड़कते हैं. ऐसा माना जाता है कि इससे आने वाले साल में समृद्धि और शांति मिलेगी.
दरवाजों और दीवारों पर पटकते हैं ब्रेड
आयरलैंड में न्यू ईयर के मौके पर लोग ब्रेड को दीवार पर पटकते हैं. दरअसल, नए साल के मौके पर जिन ब्रेड्स को घर की दीवारों और दरवाजों पर पटका जाता है, उसे क्रिसमस के दिन तैयार किया गया होता है. यह एक आयरिश अंधविश्वास का हिस्सा है. वहां के लोग ऐसा मानते हैं कि ऐसा करने से बुरी किस्मत से पीछा छूटता है और नए साल की शुरुआत से पहले अच्छी आत्माओं को आमंत्रित किया जाता है.
प्लेटें तोड़कर स्वागत की परंपरा
अगर आपको दरवाज़े पर कई सारी थालियां टूटी हुई मिलें, तो आप कन्फ्यूज़ हो सकते हैं. लेकिन डेनमार्क में इस बात से हैरानी नहीं होती. यहां मान्यता है कि आने वाला साल खुशकिस्मती लेकर आएगा, इसलिए डेनमार्क में लोग अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के घर जाकर उनके दरवाज़े पर प्लेटें तोड़कर फेंक देते हैं. यह शुभकामना संदेश की तरह होता है.
दाल खाने का रिवाज
ब्राजील में नए साल के स्वागत के लिए अनोखी परंपरा है. नए साल के मौके पर यहां लोग खास तौर पर दाल पकाकर खाते हैं. दाल को धन-दौलत का प्रतीक माना जाता है, इसलिए यहां मान्यता है कि दाल खाई जाए तो नए साल में समृद्धि हासिल होती है.
भालू बनकर डांस
क्रिसमस पर बच्चों या बड़ों के सैंटा की पोशाक पहनने के बारे में आपने सुना होगा. लेकिन रोमानिया में नववर्ष का स्वागत करने के लिए लोग भालू जैसी पोशाक पहनकर डांस करते हैं. इसके पीछे मान्यता है कि नए साल में बुरी आत्माओं से छुटकारा मिले. असल में, पुरानी रोमानियाई कहानियों में भालू काफी स्पेशल रहे हैं और लोगों की रक्षा व इलाज करने तक के लिए मददगार माने जाते हैं.
यह भी पढ़ें:Sambit Patra ने राहुल गांधी को बताया ‘उच्च दर्जे का गद्दार’, कहा- देश को तोड़ने की हो रही कोशिश
गैरजरूरी सामान को फेंकते हैं घर से बाहर
दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में मान्यता है कि नए साल के स्वागत में घर का गैरज़रूरी सामान बाहर कर दिया जाता है. लेकिन इसे कबाड़ी को बेचना या फिर रीसेल करने जैसा सिस्टम नहीं है बल्कि अपनी खिड़कियों से लोग खास तौर से पुराना फर्नीचर बाहर फेंकते हैं. इसके पीछे मान्यता यही है कि नए साल में नया सौभाग्य उन्हें हासिल हो.
खाली सूटकेस के साथ घूमना
दक्षिण अमेरिका के कुछ देशों में नए साल की पूर्व संध्या के मौके पर आप लोगों को सामान्य जगहों पर सूटकेस लिये हुए घूमते देख सकते हैं. इसके पीछे लोग मानते हैं कि खाली सूटकेस लेकर वॉक करने का मतलब यह है कि आने वाला साल रोमांचों से भरा होगा.