Vistaar NEWS

पहाड़ों पर जाम में नहीं फंसना नहीं चाहते तो इन जगहों पर मनाएं नए साल का जश्न

Mount Abu

माउंट आबू

New Year 2025: साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव में है और नया साल शुरू होने में अब बस कुछ ही समय बाकी है. साल के अंत में लोगों को घूमना पसंद होता है. सर्दियों के महीने में तो घूमने का मजा ही कुछ और होता है. खासकर दिसम्बर के महीने में घूमने का अपना अलग ही मजा है, क्योंकि इस महीने में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो चुकी होती है.

ज्यादातर लोग इस समय नया साल मनाने जाते हैं तो कई लोग साल के अंत में पार्टी करना, अपने दोस्तों और परिवार के साथ घूमने जाना पसंद करते हैं, जिससे पहाड़ी इलाकों में पर्यटकों की काफी भीड़ हो जाती है और पहाड़ों में लंबा जाम लग जाता है, जिससे लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. ऐसे में घंटों जाम में फंसे रहना और भी ज्यादा मूड खराब करता है.

अगर आप पहाड़ों में घंटों तक ट्रैफिक जाम में नहीं फंसना चाहते हैं, तो यहां हम आपको बताएंगे कि आप नए साल में किन जगहों पर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं.

दार्जिलिंग

अगर आपको छुट्टियां ट्रैफिक में या भीड़ में खराब नहीं करनी है, तो आप दार्जिलिंग जा सकते हैं. दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है. यह हिल स्टेशन समुद्र तल से 2,050 मीटर ऊपर है. यहां आप टॉय ट्रेन लेकर पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग के बीच घूम सकते हैं. अगर आप जीवन में एक बार रोपवे पर जाना चाहते हैं, तो दार्जिलिंग में इसका भी मजा ले सकते हैं. चाय के बागानों से घिरा हुआ यह हिल स्टेशन वाकई आपके नए साल के ट्रिप को यादगार बना देगा.

लोनावला

अगर पहाड़ों पर ही नए साल का जश्न मनाना है तो लोनावला घूमने जा सकते हैं. लोनावला न केवल महाराष्ट्र का एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है, बल्कि शांति चाहने वालों के लिए स्वर्ग भी है. लोनावला जाने वाले यात्री पैराग्लाइडिंग, राजमाची किले तक ट्रैकिंग और रात भर कैंपिंग कर सकते हैं. यहां आप झील पर कैंपिंग, हॉट एयर बैलून सफारी, कैन्यन घाटी तक ट्रेक और भाजा गुफाओं की खोज करने का मौका आपके ट्रिप को रोमांचक बना देगा.

यह भी पढ़ें: New Year Special: क्या सिर्फ 31 दिसंबर को ही मानते हैं न्यू ईयर का जश्न, भारत में पांच बार होती है नए साल की शुरुआत

माउंट आबू

पहाड़ों पर भीड़ से बचना चाहते हैं, तो माउंट आबू भी शिमला-मनाली के अलावा अच्छा ऑप्शन हो सकता है. क्योंकि हिमाचल और उत्तराखंड के मुकाबले शहर में घूमना वाकई आपको मजेदार लगेगा. यहां नवंबर से मार्च का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. माउंट आबू सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है. यह दिसंबर में घूमने के लिए एक अच्छी जगह में से एक है.

Exit mobile version