Vistaar NEWS

25 दिसंबर को प्रलय की भविष्यवाणी हुई फेल, ईबो नोआ ने बदला पैंतरा, जानें क्या है पूरा सच

Ebo Noah

Ebo Noah

Ebo Noah: इन दिनों सोशल मीडिया पर घाना (Ghana) के एक स्वयंभू पैगंबर ईबो नोआ (Ebo Noah) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उनके दावों ने न केवल अफ्रीका बल्कि पूरी दुनिया के इंटरनेट यूजर्स के बीच सनसनी मचा दी है. ईबो नोआ ने इसी साल भारी बारिश और प्रलय जैसे हालातों की भविष्यवाणी की थी.

कौन हैं ईबो नोआ?

ईबो नोआ, जिन्हें सोशल मीडिया पर ‘ईबो जीसस’ के नाम से भी जाना जाता है, घाना के एक 30 वर्षीय स्वयंभू धर्मगुरु हैं. वे तब चर्चा में आए जब उन्होंने दावा किया कि उन्हें ईश्वर से एक दिव्य दृष्टि प्राप्त हुई है. टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर उनके हजारों फॉलोअर्स हैं, जहाँ वे अक्सर बोरे के कपड़े पहनकर उपदेश देते और लकड़ी की नावें बनाते नजर आते हैं.

25 दिसंबर 2025 की भविष्यवाणी और ‘प्रलय’ का दावा

ईबो नोआ ने पिछले कई महीनों से वीडियो जारी कर यह चेतावनी दी थी कि 25 दिसंबर 2025 (क्रिसमस) से दुनिया में महाप्रलय की शुरुआत होगी. लगातार 3 सालों तक मूसलाधार बारिश होगी, जिससे पूरी पृथ्वी जलमग्न हो जाएगी. उन्होंने दावा किया कि ईश्वर ने उन्हें ‘नोआ की नाव’ (Noah’s Ark) की तरह विशाल लकड़ी की नावें बनाने का निर्देश दिया है. उनका कहना था कि केवल वे ही लोग बचेंगे जो उनकी इन नावों में शरण लेंगे.

यह भी पढ़ें: Chukandar Juice Benefits: 30 दिनों तक चुकंदर का जूस पीने से बदल जाएगा आपका शरीर, जानिए 7 जबरदस्त फायदे

वायरल वीडियो का सच: क्या प्रलय आया?

जैसे-जैसे 25 दिसंबर की तारीख नजदीक आई, घाना में भारी हलचल मच गई. खबरों के अनुसार, सैकड़ों लोग अपना सामान समेटकर उन नावों के पास जमा हो गए. सच्चाई यह है कि 25 दिसंबर को कोई प्रलय नहीं आया. दुनिया हमेशा की तरह सामान्य रही. जब कोई बाढ़ नहीं आई, तो ईबो नोआ ने एक नया वीडियो जारी किया. उन्होंने दावा किया कि उनकी प्रार्थनाओं और उपवास के कारण ईश्वर ने इंसानियत पर दया की है और प्रलय को ‘स्थगित’ कर दिया है ताकि वे और अधिक नावें बना सकें.

Exit mobile version