Vistaar NEWS

Republic Day 2026: 77वां या 78वां, साल 2026 में कौन सा गणतंत्र दिवस मनाएगा भारत? दूर करिए कंफ्यूजन

Republic Day parade (file photo)

गणतंत्र दिवस परेड (फाइल फोटो)

Republic Day 2026: भारत में साल 2026 के गणतंत्र दिवस की तैयारी शुरू हो चुकी है. इस बीच लोगों के बीच एक बड़ी उलझन फिर से सामने आ चुकी है. यह उलझन है कि इस साल का गणतंत्र दिवस 77वां है या 78वां. बहुत से लोग सोचते होंगे की इसकी गिनती ज्यादा होनी चाहिए, लेकिन गणतंत्र दिवस की नंबरिंग के पीछे का लॉजिक कुछ और ही है. तो आइए जानते हैं कि इस लॉजिक के बारे में.

गणतंत्र दिवस कब है?

कैसे होती है गणतंत्र दिवस की गिनती?

लोगों को लगता है यह 78वां गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस 2026 कहां मनाया जाएगा

कहा मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस 2026 का पर्व

ये भी पढे़ं- Irani Chai: भूल जाएंगे हर स्वाद, जब होठों से लगेगी हैदराबाद की ये कड़क ईरानी चाय, जानिए क्या है खास

Exit mobile version