Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: ‘टिकट मांगा तो जेल, छूटते ही शुरू कर दिया खेल’, अखिलेश यादव ने धनंजय सिंह पर बोला बड़ा हमला

Lok Sabha Election, Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव ने धनंजय सिंह पर बोला बड़ा हमला

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव धीरे-धीरे खत्म होने वाला है. केवल दो चरणों के ही मतदान बचे हैं. इसके लिए सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) जमकर रैलियां कर रहे हैं. इसके लिए वह गुरुवार को जौनपुर पहुंचे. जौनपुर में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने धनंजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि एक समय पर वह जौनपुर से टिकट मांग रहे थे और इसकी खबर लगते ही जेल भेज दिए गए. फिर जेल से निकले तो खेल शुरू कर दिए. यह खेल जनता समझती है.

पहले यह टिकट किसी और का था- अखिलेश

जौनपुर में सपा चीफ अखिलेश यादव ने गुरुवार को पार्टी प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा के समर्थन में रैली की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जितने भी लोग यहां पर सपा के खिलाफ लड़ रहे हैं, सब एक समय पार्टी(सपा) से टिकट मांग रहे थे. BJP उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह की पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कोई बंबई से आया और टिकट ले गया. इसके बाद उन्होंने बाहुबली नेता धनंजय सिंह की ओर इशारा किया और कहा कि जब किसी ने टिकट का विरोध किया तो उसे जेल पहुंचा दिया. कोई यह कह रहा था आपसे उन्होंने बारात में टिकट मांग ली, इसलिए उन्हें जेल जाना प़ड़ा. उन्होंने आगे कहा कि जेल गया कोई और जेल से बाहर आकर क्या खेल हो रहा है. यह खेल किसी को समझ नहीं आता है क्या. लोगों ने अंदर ही अंदर हाथ मिला रखा है. साथ ही उन्होंने धनंजय की पत्नी श्रीकला की ओर इशारा करते कहा कि पहले यह टिकट किसी और का था.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: छपरा गोलीकांड में घिरीं रोहिणी आचार्य, लालू परिवार तक पहुंची जांच की आंच, भोला यादव के खिलाफ भी शिकायत

खुद चुनाव लड़ना चाहते थे बाहुबली धनंजय सिंह

बता दें कि, इससे पहले बाहुबली नेता धनंजय सिंह खुद लोकसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी में थे. अखिलेश यादव के इशारों को समझें तो धनंजय सिंह ने सपा से भी टिकट मांगा था. इस पर कोई फैसला होता कि इससे पहले धनंजय सिंह को सात साल की सजा हो गई और जेल भेज दिया गया. दूसरी ओर उनकी पत्नी श्रीकला को बहुजन समाज पार्टी ने टिकट दिया था. इस बीच जेल से छूटकर आते ही बाहुबली नेता धनंजय सिंह ने पत्नी श्रीकला रेड्डी के पक्ष चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया लेकिन अचानक BSP ने श्रीकला का टिकट कैंसिल कर दिया और मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव को प्रत्याशी बना दिया. इसके बाद धनंजय सिंह ने ऐलान किया कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे और शांत बैठ गए. अब उन्होंने फिर से BJP को समर्थन का देने का ऐलान करते हुए BJP प्रत्याशियों के लिए प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं.

Exit mobile version