Vistaar NEWS

पूर्व पीएम इंदिरा, प्रियंका, रॉबर्ट वाड्रा… केरल के सीएम ने राहुल गांधी के पूरे परिवार पर बोला हमला, कहा- हम अशोक चव्हाण की तरह रोने वाले नहीं

Lok Sabha Election, Kerala CM, P Vijayan, Rahul Gandhi

केरल के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी के पूरे परिवार पर बोला हमला

Lok Sabha Election 2024: लेफ्ट और कांग्रेस दोनों ही ‘INDI’ गठबंधन (INDI Alliance) में शामिल हैं. फिर भी केरल में दोनों दलों के बीच जुबाना जंग हर दिन बढ़ती ही जा रही है. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन(Pinarayi Vijayan) राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी(Indira Gandhi) का जिक्र करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी को निशाने पर लिया है.

ED ने मुझसे 55 घंटे तक पूछताछ की- राहुल गांधी

पिनराई विजयन राहुल गांधी(Rahul Gandhi) पर हमलावर होते हुए पूछा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों ने उनसे पूछताछ या उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं कर रही है. दरअसल, राहुल गांधी ने एक दिन पहले ही कहा था कि जब वे भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, तो फिर भी CPM उन पर क्यों हमला कर रही है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि वर्तन निदेशालय (ED) ने 55 घंटे तक पूछताछ की थी. दो मुख्यमंत्री जेल में हैं लेकिन केरल में विजयन के साथ ऐसा कुछ नहीं हो रहा. अब राहुल के आरोपों पर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने केरल के कोझिकोड की चुनावी रैली में हमला बोला है. रैली में केरल के सीएम ने कहा कि राहुल की दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल के दौरान उनके साथ अधिकतर वामपंथी नेताओं को जेल में डाल दिया था.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: ‘इतना ज्यादा बाल-बच्चा पैदा करना चाहिए किसी को?’, लालू पर नीतीश की टिप्पणी से मच सकता है बवाल

प्रियंका गांधी पर भी बोला हमला

उन्होंने कहा कि आपकी(राहुल गांधी) दादी इंदिरा गांधी ने हमने से अधिकतर लोगों को आपातकाल के समय डेढ़ साल से अधिक समय तक जेल में डाल रखा था. हमने पूछताछ और जेल जाने का अनुभव किया है और हम जेल से नहीं से डरते हैं. इसलिए हमें जांच और जेल से धमकाने कोशिश मत करिए. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वह वामपंथी नेता अशोक चव्हाण की तरह रोने वाले नहीं हैं. वह यह नहीं कह सकते कि हम जेल नहीं जा सकते हैं. इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा और एक रियल एस्टेट से संबंधित चुनावी बॉन्ड के मुद्दे का जिक्र करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी के पति के खिलाफ गंभीर मामले थे लेकिन 2019-22 के दौरान BJP चुनावी बॉन्ड से 170 करोड़ रुपए का चंदा देने के बाद सब खत्म हो गया.

Exit mobile version