Lok Sabha Election 2024:अपने टीवी शो ‘अनुपमा’ को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली गांगुली एक बार सुर्खियों में हैं. हालांकि, इस बार उनके चर्चा में आने का कारण टीवी सीरियल नहीं बल्कि उनका राजनीति में आना है. अभिनेत्री रुपाली गांगुली बुधवार को दिल्ली के बीजेपी हेडक्वार्टर में भाजपा नेता विनोद तावड़े और अनिल बलूनी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गईं. भाजपा की सदस्यता लेने के बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया और कहा, “जब मैं विकास के इस महायज्ञ को देखती हूं तो मुझे लगता है कि क्यों ना मैं भी इसकी सहभागी बनूं, मुझे सबका आशीर्वाद और समर्थन चाहिए ताकि मैं जो भी करूं, सही और अच्छा कर सकूं.”
पीएम मोदी से हुईं प्रभावित
रुपाली गांगुली ने बताया कि उनका राजनीति में आने का सबसे बड़ा कारण पीएम नरेंद्र मोदी हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी वो व्यक्ति हैं जो सभी को साथ रखते हैं. उनका काम करने का तरीका, उनकी पर्सनैलिटी, वो जिस तरह से भारत को विकास की ओर ले गए हैं. वो सब देखकर हर भारतीय को यही लगता है कि काश मैं भी पीएम मोदी की सेना में शामिल हो जाऊं. अपनी तरफ से मैं भी अपने देश के लिए कुछ ना कुछ ऐसा करूं. मैं यही फील करती हूं, इसलिए मैं भाजपा में शामिल हो गई.
जानिए कौन हैं रुपाली गांगुली
रुपाली फिल्म डायरेक्टर अनिल गांगुली की बेटी हैं. 7 साल की उम्र में ही उन्होंने अपने पिता के फिल्म ‘साहेब’ से अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन रुपाली को ‘संजीवनी’ सीरियल से अपनी पहचान मिली. बाद में गांगुली पॉपुलर रियालिटी शो बिग बॉस के पहले सीजन में भी नजर आई थीं. बता दें कि 2013 में ‘परवरिश’ सीरियल करने के बाद रुपाली ने 7 साल का एक लंबा ब्रेक ले लिया था, फिर उन्होंने ‘अनुपमा’ सीरियल से एक बार फिर टीवी की दुनिया में वापसी की और अब राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाएंगी.