Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होने वाला है. इसके लिए सभी दलों की ओर से प्रचार जारी है. सभी राजनीतिक दल चुनावी मैदान में धार दे रहे हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की सीटों पर जमकर हमलावर है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर(Anurag Thakur) चुनाव प्रचार के लिए यूपी के सिद्धार्थनगर पहुंचे. सिद्धार्थनगर में उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अब शिमला की तरह ठंडा हो गया है. इसके साथ ही उन्होंने अमेठी और रायबरेली को लेकर कांग्रेस को भी निशाने पर लिया.
यूपी ठंडा हुआ है भाड़े के अपराधियों से- अनुराग ठाकुर
सिद्धार्थनगर में चुनावी रैली को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सपा को लेकर कहा, ‘मुझे लगा कि यहां बहुत गर्मी होगी, लेकिन यहां तो शिमला जैसी ठंडी हवाएं चल रही हैं. लेकिन ठंडी हवा का कारण यहां कुछ और है. उत्तर प्रदेश ठंडा हुआ है गुंडई से,दबंगई से, यूपी ठंडा हुआ है भाड़े के अपराधियों से, यूपी ठंडा हुआ है गैंगवार से, परिवारवाद से. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस का बिना नाम लिए हमला बोला.
‘चाचा को छोड़कर परिवार के सभी सदस्य चुनाव लड़ रहे’
चुनावी रैली में अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अमेठी, रायबरेली से चुनाव लड़ने पर मीडिया खबर चला रहा है, लेकिन एक परिवार ने उत्तर प्रदेश को अब टाटा कर दिया है. अनुराग ठाकुर ने इस दौरान बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी पर भी हमलावर नजर आए. उन्होंने कहा कि एक और पार्टी है, जिसमें चाचा को छोड़कर परिवार के सभी सदस्य चुनाव लड़ रहे हैं.
एक तरफ रामभक्तों पर गोली चलवाने वाले हैं- अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने रैली में राम मंदिर आंदोलन का भी जिक्र करते हुए सपा और मुलायम सिंह यादव की सरकार पर तंज किया. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई दो विचारधाराओं की लड़ाई है. अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि एक तरफ वह हैं जो रामभक्तों पर गोली चलवाने में शामिल थे और एक तरफ वह हैं राम मंदिर बनवाने में शामिल थे. बता दें कि अनुराग ठाकुर उत्तर प्रदेश की अलग-अलग लोकसभा सीटों का दौरा कर रहे हैं और BJP के प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं.