https://x.com/VistaarNews/status/1797537381702332449
सिक्किम में SKM की प्रचंड जीत
सिक्किम में विधानसभा की कुल 32 सीटें हैं. सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) ने 31 सीटों पर एकतरफा जीत दर्ज की है. वहीं, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) ने एकमात्र श्यारी विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है.
अरुणाचल प्रदेश में भाजपा को बहुमत
अरुणाचल प्रदेश में भाजपा ने बहुमत (31) का आंकड़ा पार कर लिया है. अब तक की काउंटिंग में भाजपा 39 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है जबकि 6 सीटों पर आगे चल रही है.
सिक्किम में SKM का दबदबा
सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) ने राज्य की 16 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. चुनाव आयोग के अनुसार, SKM 15 सीटों पर आगे चल रही है.
भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश की 27 सीटों पर फहराया जीत का परचम
अरुणाचल प्रदेश में 32 सीटों पर भाजपा आगे
चुनाव आयोग के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में भाजपा 32 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, नेशनल पीपुल्स पार्टी 6 सीटों पर आगे चल रही है. बता दें कि राज्य विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 60 विधानसभा सीटों में से 31 है. भाजपा ने 12 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है.
SKM 31 सीट पर आगे
सिक्किम की सभी 32 विधानसभा सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) 31 सीट पर आगे चल रहा है. एकमात्र श्यारी सीट पर सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के तेनजिंग नोरबू लाम्था महज 1300 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.
बाइचुंग भूटिया पिछड़े
सिक्किम की बारफुंग सीट से SDF के उम्मीदवार और भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ी रहे बाइचुंग भूटिया पिछड़ गए हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बाइचुंग भूटिया SKM के रिक्शल दोरजी भूटिया से 2500 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं.
प्रचंड जीत की ओर SKM
सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) 29 सीटों पर आगे चल रही है.
अरुणाचल प्रदेश में 30 सीटों पर भाजपा आगे
अरुणाचल प्रदेश में भाजपा 22 सीटों पर आगे
चुनाव आयोग के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में भाजपा 22 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, नेशनल पीपुल्स पार्टी 7 सीटों पर आगे चल रही है. बता दें कि राज्य विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 60 विधानसभा सीटों में से 31 है. भाजपा पहले ही 10 सीटें निर्विरोध जीत चुकी है.
SKM 24 सीटों पर आगे
सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) 24 सीटों पर आगे चल रही है.
अरुणाचल प्रदेश में इन उम्मीदवारों ने फहराया जीत का पचरम
अरुणाचल प्रदेश की दस सीटों पर भाजपा ने निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी है. इनमें मुक्तो सीट से पेमा खांडू, बोमडिला सीट से डोंगरू सियोंगजू, ईटानगर सीट से तेची कासो, सागली सीट से रातू तेकची, जीरो हापोली सीट से हागे अप्पा, ताली सीट से जिक्को ताके, तालिहा साीट से न्यातो दुकाम, रोइंग सीट से मुच्चू मीठी, हायूलियांग सीट से दासांग्लू पुल, चोउखोम सीट से चौना मीन शामिल हैं.
अरुणाचल में भाजपा आठ सीटों जबकि सिक्किम में SKM चार सीटों पर आगे
शुरुआती रुझानों में अरुणाचल प्रदेश में भाजपा आठ सीटों पर आगे है. पार्टी 10 सीटों पर पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है. वहीं, सिक्किम में भाजपा एक सीट जबकि सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा चार सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.