Arvind Kejriwal News: लोकसभा चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं. दो चरण के चुनाव बाकी हैं. इससे पहले आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भाजपा द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि यदि उन्हें फांसी भी हो गई तो आम आदमी पार्टी खत्म नहीं होगी.
केजरीवाल ने पंजाब में खालिस्तानी तत्वों को रोकने में सक्षम नहीं होने और विदेशी धन प्राप्त करने संबंधी भाजपा के आरोपों को हास्यास्पद बताया है. उन्होंने कहा कि कथित शराब घोटाला भी खालिस्तान आरोप की तरह है. ‘आप’ मुखिया ने कहा, ‘‘मुझे फांसी दे दो यदि आपको लगता है कि फांसी देने से आम आदमी पार्टी खत्म हो जाएगी. ‘आप’ एक पार्टी नहीं है बल्कि यह एक सोच है. एक केजरीवाल मरेगा, सैकड़ों और पैदा हो जाएंगे.”
उन्होंने कहा, “भाजपा ने मुझे गिरफ्तार करवाकर सोचा था कि आम आदमी पार्टी को तोड़ देंगे, इनकी सरकार गिरा देंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. मेरी गिरफ्तारी के बाद हमारी पार्टी और सरकार ज्यादा मजबूत हो गई. लोगों को भी गुस्सा आया कि उनके मुख्यमंत्री को एक झूठे केस में गिरफ्तार किया गया.”
ये भी पढ़ेंः अंबाला में बड़ा हादसा, ट्रक और बस के बीच हुई जोरदार टक्कर, 7 लोगों की मौत
दिल्ली-पंजाब में कब होगी वोटिंग?
बता दें कि दो चरण के चुनाव बाकी हैं. इसमें दिल्ली और पंजाब की लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 25 मई यानि कल दिल्ली की सभी सात सीटों पर मतदान होगा. वहीं, पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को वोटिंग होगी.
जेल यात्रा पर ये बोले केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी जेल यात्रा को लेकर बताया है कि उन्हें ये एक फ्रीडम स्ट्रगल जैसा लगा है. उन्होंने कहा, “जिस तरह से पहले कई बड़े लोग देश की आजादी के लिए लंबे समय तक जेल में रहे, अब इस देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए, संविधान को बचाने के लिए हम जेल जा रहे हैं. ऐसा नहीं है कि मैं भ्रष्ट हूं इसलिए जेल गया हूं, ऐसा भी नहीं है कि मनीष सिसोदिया ने कुछ गलत किया, इसलिए वो जेल गए. भाजपा वाले चाहते हैं कि लोग उनसे डरे, वे चाहते हैं कि हर कोई उनकी बात सुने. लेकिन किसी भी लोकतंत्र में लोगों की बात सुनना ज्यादा जरूरी होता है.”