Lok Sabha Election 2024: गुजरात में राज्य में 7 मई को मतदान होने वाला है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुजरात में बहुजन समाज पार्टी(Bahujan Samaj Party) ही ऐसी पार्टी है जिसने राज्य में मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया है. यहां तक कि कांग्रेस ने भी किसी मुस्लिम उम्मीदवार को गुजरात में मैदान में उतारने से परहेज किया है. बता दें कि गुजरात में कुल 266 उम्मीदवारों में से 32 मुस्लिम उम्मीदवार हैं.
निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं कई मुस्लिम उम्मीदवार
गौरतलब है कि, इनमें से कई मुस्लिम उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कुछ को छोटे दलों से टिकट मिला है, जिनमें भारतीय जन नायक पार्टी ने खेड़ा से, लोग पार्टी ने नवसारी से, राइट टू रिकॉल पार्टी ने भी खेड़ा से और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने पाटन और नवसारी से टिकट दिया है. सबसे ज्यादा सात मुस्लिम उम्मीदवार गांधीनगर से चुनाव लड़ रहे हैं , जहां से गृह मंत्री अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं और सोनल पटेल कांग्रेस की ओर से चुनावी मैदान में हैं. इसके बाद भरूच और पाटन का नंबर आता है, जहां से चार-चार मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में हैं.
भरूच में AAP ने विधायक चैतर वसावा को दिया टिकट
बता दें कि भरूच कभी कांग्रेस के दिवंगत वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का गढ़ हुआ करता था. इस सीट से – जिसमें 2019 में शेरखान पठान, 2009 में अजीज तनकरवी और 2004 में मोहम्मद पटेल को उम्मीदवार बनाया था. इस बार, आम आदमी पार्टी ‘INDIA’ ब्लॉक के तहत भरूच सीट पर चुनाव लड़ रही है और अपने विधायक चैतर वसावा को मैदान में उतारा है. 2014 में कांग्रेस ने भरूच से जयेश पटेल को मैदान में उतारा था, लेकिन नवसारी में BJP के सीआर पाटिल के खिलाफ मुस्लिम प्रत्याशी घोषित किया था.
15 सीटों पर अच्छी खासी संख्या में हैं मुस्लिम मतदाता
मालूम हो कि पिछले दो चुनावों में BJP ने गुजरात में सभी 26 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार केवल 25 सीटों पर मतदान होगा, जिसमें सूरत सीट पर BJP ने निर्विरोध जीत हासिल की है. गुजरात की आबादी में मुसलमान लगभग 10 फीसदी है. कम से कम 15 सीटों पर अच्छी खासी संख्या में हैं, जिनमें कच्छ, जामनगर, जूनागढ़, भरूच, भावनगर, सुरेंद्रनगर, पाटन, बनासकांठा, साबरकांठा, अहमदाबाद पश्चिम, अहमदाबाद पूर्व, गांधीनगर, नवसारी, पंचमहल और आनंद शामिल हैं।