Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए आखिरकार कांग्रेस ने शुक्रवार को पारंपरिक रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. कांग्रेस ने अमेठी से किशोरी लाल शर्मा और रायबरेली से राहुल गांधी को चुनावी मैदान में उतार दिया है. अब राहुल गांधी के अमेठी(Amethi) से चुनाव न लड़ने पर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर हमला करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में अमेठी से सांसद और BJP प्रत्याशी स्मृति ईरानी(Smriti Irani) ने गांधी पर परिवार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अमेठी में अपनी हार मान ली है.
मेहमानों का स्वागत है- स्मृति ईरानी
2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी(Rahul Gandhi) को शिकस्त देने वाली स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि मेहमानों का स्वागत है. हम मेहमानों के स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. अमेठी से गांधी परिवार का न लड़ना यह संकेत है कि चुनाव से पहले बिना वोट पड़े ही कांग्रेस पार्टी ने अपनी हार मान ली है. यहां जीत की कोई भी गुंजाइश होती तो वह(राहुल गांधी) यहां(अमेठी सीट) से अपने प्रॉक्सी को न लड़ाते.
‘विकास के जरिए अमेठी के लोग सवाल पूछ रहे’
स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि 2019 के चुनाव में अमेठी की जनता ने गांधी परिवार को राजनीतिक रणभूमि में त्याग दिया था. आज गांधी परिवार का अमेठी लोकसभा क्षेत्र से न लड़ने इस बात का संकेत है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा-निर्देश में जो विकास हुआ है, उस विकास के जरिए अमेठी के लोग यह पूछ रहे हैं, अगर 5 साल के अंदर BJP सांसद की ओर से विकास अमेठी में संभव हुआ तो 50 साल से विशेष कर 15 साल से लापता रहने के बाद इतनी पीढ़ियों की हानि गांधी परिवार ने अमेठी लोकसभा में क्यों की.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: रायबरेली से राहुल गांधी ने किया नामांकन, सोनिया गांधी, प्रियंका और खड़गे रहे मौजूद
BJP के बड़े नेताओं ने साधा निशाना
बता दें कि स्मृति ईरान से पहले BJP के कई नेताओं ने भी राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव न लड़ने पर कांग्रेस और गांधी परिवार पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ समय पहले राहुल गांधी कहते थे डरो मत, अब अमेठी से वायनाड और वायनाड से लेकर रायबरेली तक, हार के प्रति उनका डर उन्हें हर जगह ले जा रहा है. वहीं पीएम मोदी ने कहा कि मैंने पहले ही ये भी बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट खोज रहे हैं. यह लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं – डरो मत. मैं भी इन्हें यही कहूंगा, डरो मत! भागो मत!