बिहार चुनाव से पहले बुझा लालटेन! उपचुनाव में सभी 4 सीटों पर NDA का कब्जा, यूपी में भी भाजपा का दिखा दम

UP-Bihar By Election Result: बिहार की 4 विधानसभा सीटों हुए उपचुनाव के के नतीजे अब सामने आ गए हैं. इन सभी सीटों पर NDA ने बंपर जीत हासिल की है. बिहार की एक भी सीट पर महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत नहीं हुई है.
UP-Bihar By Election

UP-Bihar By Election

UP-Bihar By Election Result: उत्तर प्रदेश और बिहार में NDA को मिल रही बढ़त के बीच जीत की खबरें सामने आने लगी है. बिहार की 4 विधानसभा सीटों हुए उपचुनाव के के नतीजे अब सामने आ गए हैं. इन सभी सीटों पर NDA ने बंपर जीत हासिल की है. बिहार की एक भी सीट पर महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत नहीं हुई है.

वहीं, बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो, यहां 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था. यहां 6 सीटों पर भाजपा आगे बढ़ रही है. वहीं कानपुर की सीसामऊ में सपा की नसीम सोलंकी ने जीत दर्ज की है. गाजियाबाद सीट की बात करें तो यहां से भाजपा के संजीव शर्मा ने 69 हजार 676 वोटों से एकतरफा जीत हासिल की है. इसके साथ ही एक सीट पर RLD आगे चल रही है.

बिहार की चार सीटों का जायजा

बिहार की चार सीटों पर जीत के बाद कैंडिडेट्स के क्षेत्र में जश्न का माहौल दिख रहा है. इन 4 सीटों पर 38 कैंडिडेट्स मैदान में थे. प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने पहली बार चुनाव लड़ा था. जनसुराज इस चुनाव में सभी सीटों पर तीसरे नंबर पर रही. 13 नवंबर को चारों सीटों पर 52.83 फीसदी वोटिंग हुई थी. तरारी में 50.10 फीसदी, बेलागंज में 56.21 फीसदी, इमामगंज में 51.01 फीसदी और रामगढ़ में 54.02 फीसदी वोट पड़े थे.

 

यह भी पढ़ें: पहली बार चुनाव में लड़ रही प्रियंका गांधी बड़ी जीत की ओर बढ़ती, नांदेड़ लोकसभा सीट से भाजपा आगे

ज़रूर पढ़ें