Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव 2024 अपने अंतिम चरण में है. इसके लिए चुनाव प्रचार भी थम गया है. शनिवार को आखिरी चरण का मतदान होगा. वहीं 16 मार्च को लगी आचार संहिता के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय(CM Vishnu deo Sai) ने पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान 71 दिनों में 133 सभाओं को संबोधित किया है. इस दौरान वह ओडिशा, मध्य प्रदेश और झारखंड में भी चुनाव प्रचार अभियान में शामिल हुए और कुल 33 जनसभा और रोड शो को संबोधित किया.
‘मध्य प्रदेश, ओडिशा और झारखंड में बम्पर जीत’
20 मार्च 2024 को दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के दर्शन-पूजन के बाद सीएम साय ने अपने चुनावी अभियान का शुभारम्भ किया था. 20 मार्च से 29 मई तक छत्तीसगढ़ में 64 जनसभाएं की हैं. वहीं छत्तीसगढ़ के बाहर मध्य प्रदेश, ओडिशा और झारखंड में 33 आमसभाएं और रोड शो की कमान संभाली है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन की दृष्टि से भी अगर देखें तो उन्होंने बस्तर में दो सहित सभी ग्यारह लोकसभा सीटों में एक-एक कार्यकर्ता सम्मेलन कर कुल 12 कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद हुए हैं. सामाजिक सम्मेलनों की अगर बात करें तो लगभग 24 बड़े सामाजिक सम्मेलनों को विष्णुदेव साय संबोधित कर चुके हैं. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लगभग हर विधानसभा में कम से कम एक जनसभा की है. कुल मिलाकर 71 दिनों में 133 बार उन्होंने जनता के सामने अपनी बात रखी है और छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंकी है. आत्मविश्वास से भरपूर मुख्यमंत्री सभी ग्यारह लोकसभा सीटें जीतने के प्रति आश्वस्त लगते हैं. सीएम साय ने मध्य प्रदेश, ओडिशा और झारखंड में भी BJP के बम्पर जीत की बात कही है.
सीएम की जनसभाओं में महिलाओं की भी भारी भीड़
मुख्यमंत्री की सभी जनसभाओं में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. इसके साथ ही साय की हर सभा में महिलाओं की भी भारी भीड़ देखने को मिली. महिलाओं ने सीएम साय की बात को ध्यान से सुना. इसका प्रमुख कारण विष्णु सरकार की ओर से महतारी वंदन योजना को प्राथमिकता से लागू करने को माना जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत अब तक प्रदेश की 70 लाख 12 हजार 417 महिलाओं को प्रति महीने 655 करोड़ 57 लाख रुपए के हिसाब से तीन महीने की किश्त जारी हो चुकी है.सीएम साय ने कार्यकर्ता सम्मेलन और जनसभाओं में पिछली कांग्रेस सरकार में हुए भ्रष्टाचार, घोटाले के साथ ही उनकी नाकामी को लगातार जन-जन के बीच उजागर किया है. सीएम साय ने जनता को बताया कि कैसे भूपेश बघेल की अगुवाई में कांग्रेस ने शराब, रेत, कोयला, सरकारी जमीन, पीएससी सबमें घोटाला किया और यहां के संसाधनों को लूटा. उन्होंने भूपेश बघेल पर महादेव एप को निर्बाध रूप से चलाने के लिए 508 करोड़ रुपए प्रोटेक्शन मनी लेने के आरोप और उस पर हुई एफआईआर को जनता को बताया.
यह भी पढ़ें: India Q4 GDP: रॉकेट की रफ्तार से भाग रही देश की अर्थव्यवस्था! चौथी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 7.8 फीसदी रही
छत्तीसगढ़ से कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय- सीएम
सीएम साय ने अपनी हर जनसभा में मोदी की गारंटी के अंतर्गत पूरे किए गए प्रमुख वादों को जनता को बताया. उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार बनने के मात्र 100 दिनों के अंदर ही उनकी सरकार ने मोदी की गारंटी के अंतर्गत प्रमुख वादों को प्राथमिकता से पूरा किया है. सीएम साय ने कांग्रेस नेताओं की ओर से पीएम मोदी और अन्य BJP नेताओं पर बोले गए अनर्गल बयानों को जनता को बताया और विपक्षी नेताओं को जमकर घेरा. कुल मिलाकर देखा जाए तो सरल, सहज, सौम्य समझे जाने वाले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपनी चुनावी सभाओं में जिस तरह कमान संभाली और कई मौकों पर आक्रामक हो कर कांग्रेस को बैकफुट पर धकेला, उससे कांग्रेसी कुनबा सदमे में है.चुनावी जूनून की बात करें तो उन्होंने धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पानी-बरसात की वजह से हेलिकॉप्टर छोड़ सड़क मार्ग से ही सफर करने से भी कोई गुरेज नहीं किया. विष्णु देव साय अपने आत्मविश्वास भरे तूफानी दौरों की बदौलत सभी ग्यारह लोकसभा सीट जीतने के प्रति आश्वस्त लग रहे हैं. वह कहते हैं कि इस बार छत्तीसगढ़ से कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय है.