Vistaar NEWS

‘यह चुनाव राम भक्तों और राम द्रोहियों के बीच’, कैसरगंज में बोले सीएम योगी, मंच पर बृजभूषण नहीं आए नजर

Lok Sabha Election, CM Yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है. उत्तर प्रदेश में भी सभी दलों की ओर से जमकर चुनावी रैलियां की जा रही हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ(CM Yogi) भी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. रविवार को सीएम योगी यूपी के बहराइच और कैसरंगज पहुंचे. कैसरगंज में उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण के समर्थन में रैली को संबोधित किया. इस दौरान दिलचस्प बात यह रही की कैसरगंज से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को सीएम योगी के मंच पर जगह नहीं मिली.

राम भक्तों और राम द्रोहियों के बीच का चुनाव- CM Yogi

कैसरगंज में सीएम योगी(Yogi Adityanath) ने कहा कि यह राम भक्तों और राम द्रोहियों के बीच का चुनाव हो गया है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लोग तो मानते थे के अयोध्या में राम मंदिर कभी बन नहीं सकता है. इसीलिए बहकाने के लिए सपा के नेता कहते थे कि परिंदा भी यहां पर नहीं मार सकता. उन्होंने आगे कहा कि राम मंदिर बनने से दो ही लोग नाराज हैं राम द्रोही और पाकिस्तान. बहराइच में राम भक्त हैं और यह वही भूमि है जहां सोमनाथ मंदिर के गुनहगार सालार मसूद को जहन्नुम में पहुंचाकर सोहेलदेव महाराज ने धर्म की रक्षा की थी. समाजवादी और कांग्रेस के लोग दरगाह में तो जाएंगे लेकिन महाराजा सुहेलदेव के स्मारक पर कभी नहीं जाएंगे, क्योंकि इनके लोगों को डर है कि अगर वहां जाएंगे तो मुस्लिम वोट ना कहीं खिसक जाए.

यह भी पढ़ें: UP News: सुप्रिया श्रीनेत की PC के बाद भिड़े सपा नेता, पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने पार्टी कार्यकर्ता को दी गालियां, देखें VIDEO

बृजभूषण शरण के मंच पर न शामिल होना चर्चा का विषय

सीएम योगी ने आगे कहा कि सत्ता में आएंगे तो कांग्रेस और सपा का गठबंधन विरासत टैक्स लगाएंगे . विरासत टैक्स का मतलब आपके बाप दादा ने जो कमाया है उस संपत्ति में से आधी संपत्ति यह लोग जबरन समाजवादी पार्टी के फिर कांग्रेस के गुंडे हड़पने का काम करेंगे. BJP इस तरह की डकैती कभी स्वीकार नहीं करेगी. कहा जा रहा है कि वह आएंगे तो जातीय जनगणना करेंगे. वह ऐसा इसलिए करेंगे कि हिंदुओं को आपस में लड़ा दे और फिर हिंदुओं के आरक्षण का अधिकार मुसलमानों को दे देंगे. बता दें कि, कैसरगंज की रैली में BJP प्रत्याशी करण भूषण सिंह सीएम योगी के साथ मौजूद रहे, लेकिन BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने योगी के मंच पर नजर नहीं आए. बता दें कि, कुछ दिन पहले बृजभूषण शरण ने सिर्फ पीएम मोदी को ही अपना नेता बताया था. ऐसे में उनके मंच पर न शामिल होना चर्चा का विषय भी बना हुआ है.

Exit mobile version