Congress Candidate List: शुक्रवार, 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान होने वाला है. इस बीच कांग्रेस ने एक और लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने अपनी लिस्ट में हरियाणा की सभी 8 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने रोहतक से दीपेंद्र सिंह हुडा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं सिरसा से कुमारी शैलजा को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है.
#BreakingNews : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की नई लिस्ट जारी, हरियाणा के सभी 8 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा… #Hariyana #LokSabhaElection2024 #Congress #congresscandidatelist #VistaarNews pic.twitter.com/MhBEQll6IJ
— Vistaar News (@VistaarNews) April 25, 2024
अम्बाला से वरुण चौधरी, हिसार से जय प्रकाश
गुरुवार को पार्टी ने हरियाणा की सभी 8 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने अम्बाला सीट से वरुण चौधरी, सिरसा सीट से कुमारी शैलजा, हिसार सीट से जय प्रकाश, करनाल सीट से दिव्यांशु बुद्धिराजा, सोनीपत सीट से सतपाल ब्रह्मचारी, रोहतक सीट से दीपेंद्र सिंह हुडा, भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से राव दान सिंह और फरीदाबाद सीट से महेंद्र प्रताप को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
इससे पहले बिहार और पंजाब में उतारे थे प्रत्याशी
इससे पहले कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सोमवार को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. पार्टी ने बिहार की पश्चिम चंपारण सीट से मदन मोहन तिवारी, मुजफ्फरपुर सीट से अजय निषाद और महाराजगंज से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे आकाश प्रसाद सिंह को उम्मीदवार बनाया है. इस लिस्ट में बिहार के पांच और पंजाब की दो सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. पार्टी ने बिहार की समस्तीपुर एससी सीट से सन्नी हजारी और सासाराम एससी सीट से मनोज कुमार को टिकट दिया है. वहीं, पंजाब की होशियारपुर एससी सीट से यामिनी गोमर और फरीदकोट एससी सीट से अमरजीत कौर को उम्मीदवार बनाया है.