PM Modi in Himachal Pradesh: पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को शिमला में चुनावी जनसभा के दौरान कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस घोर सांप्रदायिक और जातिवादी हैं. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के लोगों से खूब झूठ बोला है. उन्होंने कहा, “एक तरफ मोदी की गारंटी है और दूसरी तरफ कांग्रेस का बर्बादी का मॉडल. सत्ता पाने के लिए कांग्रेस ने हिमाचल के लोगों से खूब झूठ बोला. इन्होंने कहा कि पहली कैबिनेट में ये होगा, वो होगा. लेकिन पहली कैबिनेट में कुछ भी नहीं हुआ, बल्कि कैबिनेट ही टूट-फूट गई.”
“सत्ता पाने के लिए कांग्रेस ने हिमाचल के लोगों से खूब झूठ बोला है.”- PM मोदी#HimachalPradesh #Shimla #LokSabhaElection2024 #BJP #NarendraModi #Congress #VistaarNews pic.twitter.com/Ci4JwPYfoe
— Vistaar News (@VistaarNews) May 24, 2024
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “जब बॉर्डर स्टेट में सड़क बनाने की बात आती थी तो कांग्रेस के हाथ-पांव फूल जाते थे. कांग्रेस डर जाती थी कि अगर सड़क बनाई तो उसी सड़क से दुश्मन भीतर आ जाएगा. लेकिन ऐसी डरपोक सोच मोदी के मिजाज के साथ मेल नहीं खाती.”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हिमाचल प्रदेश सीमा से सटा हुआ प्रदेश है. हिमाचल के लोग एक मजबूत और ताकतवर सरकार का अर्थ अच्छी तरह से जानते हैं. मोदी आपके लिए जान की बाजी लगा देगा, लेकिन आप पर कभी संकट नहीं आने देगा.”
हिमाचल 4-0 से जीतेगी भाजपा
पीएम मोदी ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीटों पर भाजपा को जीत मिलेगी. उन्होंने कहा कि देश में पांच चरणों के चुनाव हो चुके हैं और भाजपा-एनडीए की सरकार बननी पक्की हो चुकी है. कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए प्रधानंमत्री ने कहा, “जब एक कमजोर सरकार देश में हुआ करती थी. उस समय पाकिस्तान हमारे सिर पर चढ़कर नाचता था. कांग्रेस की कमजोर सरकार दुनिया में गुहार लगाती फिरती थी. लेकिन मोदी ने कहा कि भारत अब दुनिया से भीख नहीं मांगेगा, भारत अपनी लड़ाई खुद लड़ेगा और फिर भारत ने घर में घुसकर मारा.”
ये भी पढ़ेंः ‘टिकट मांगा तो जेल, छूटते ही शुरू कर दिया खेल’, अखिलेश यादव ने धनंजय सिंह पर बोला बड़ा हमला
आरक्षण को लेकर ये बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने सवर्ण बाहुल्य हिमाचल प्रदेश में 10 प्रतिशत आरक्षण का मुद्दा उछाल दिया है. उन्होंने कहा, “60 साल तक कांग्रेस ने सोचा ही नहीं कि सामान्य वर्ग में भी गरीब होते हैं. उनको भी आरक्षण की जरूरत है, कांग्रेस ने इन समाज के बारे में कभी सोचा ही नहीं. हमने आकर सामान्य वर्ग के गरीब लोगों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण किया और इस देश में कोई झगड़ा नहीं हुआ. इसके कारण आज हमारे समाज के लोगों को अलग-अलग स्थान पर अवसर मिल रहा है.”