Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: ‘…बेहतर होगा BJP को ही वोट दें’, अधीर रंजन के बयान पर गरमाई सियासत, TMC ने कहा- बहरामपुर के लोग देंगे विश्वासघात का जवाब

Lok Sabha Election, Adhir Ranjan Chowdhury

अधीर रंजन के बयान पर गरमाई सियासत

Lok Sabha Election 2024: देश में जारी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी हलचल तेज हो गई है. इस बीच पश्चिम बंगाल में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी(Adhir Ranjan Choudhary) ने कुछ ऐसा बयान दे दिया, जिससे देश की सियासत में उबाल आ गया. अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने तृणमूल कांग्रेस(Trinamool Congress) को बी टीम बताते हुए कहा कि बेहतर होगा कि आप भारतीय जनता पार्टी को ही वोट दें.

कांग्रेस और लेफ्ट का जीतना जरूरी है- अधीर रंजन चौधरी

मंगलवार को मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बहरामपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अधीर रंजन चौधरी ने कहा,’कांग्रेस और लेफ्ट का जीतना जरूरी है, अगर ऐसा नहीं होगा तो धर्मनिरपेक्षता खतरे में पड़ जाएगी. TMC को वोट देने का मतलब है BJP को वोट देना, इसलिए बेहतर होगा कि आप BJP को ही वोट दें. इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि, BJP को वोट न दें, TMC को वोट न दें.’ उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव देश का भविष्य तय करने के लिए है, इसलिए धर्मनिरपेक्ष ताकतों को वोट दें. पीएम मोदी 400+ की बात कह रहे थे, लेकिन अब वह ऐसा नहीं कहते. वह जानते हैं कि वह पहले ही 100 सीटें हार चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के बीच एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने थामा BJP का दामन, टीवी के बाद अब पॉलिटिक्स में आजमाएंगी किस्मत

‘अब एडिरसिन्क को BJP की आवाज के रूप में प्रचारित किया’

अधीर रंजन चौधरी के बयान पर देश में सियासत गरमा गई. उनके बयान पर TMC ने हमला बोला. तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि वह BJP की बी टीम हैं. TMC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, ‘बंगाल में BJP की आंख और कान के रूप में काम करने के बाद, अब एडिरसिन्क को बंगाल में BJP की आवाज के रूप में प्रचारित किया गया है. सुनिए कैसे बी टीम का सदस्य खुलेआम लोगों से BJP के लिए वोट करने के लिए कह रहा है. जिसने बंगाल का वाजिब हक देने से इनकार कर दिया और हमारे लोगों को उनके अधिकारों से वंचित कर दिया. केवल एक बांग्ला-विरोधी ही BJP के लिए प्रचार कर सकता है, जिसने बार-बार बंगाल के प्रतीकों का अपमान किया है. 13 मई को, बहरामपुर के लोग इस विश्वासघात का उचित जवाब देंगे!’

Exit mobile version