Vistaar NEWS

‘आपको अपना बेटा सौंप रही हूं’, रायबरेली में Sonia Gandhi की भावुक अपील, कहा- राहुल आपको नहीं करेंगे निराश

Sonia Gandhi, Lok Sabha Election

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव का दौर जारी है. इस बीच उत्तर प्रदेश की सबसे हाई-प्रोफाइल सीट अमेठी और रायबरेली पर सियासी जंग तेज होती जा रही है. कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) रायबरेली पहुंची. उन्होंने रायबरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए भावुक अपील की और कहा कि मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं और यह आपको निराश नहीं करेगा. सोनिया गांधी के साथ ही मंच पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मौजूद थे.

‘गंगा मां की तरह पवित्र यह रिश्ता आज तक कायम’

दरअसल, कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि आज काफी समय के बाद आपके बीच आने का मौका मिला है. आपके सामने मेरा सिर श्रद्धा से झुका हुआ है. 20 साल तक एक सांसद के रूप में आपने मुझे सेवा का मौका दिया है. यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है. रायबरेली मेरा परिवार है, वैसे ही अमेठी भी मेरा घर है. यहां से न केवल मेरे जीवन की कोमल यादें जुड़ी हुई हैं, बल्कि पिछले 100 साल से हमारे परिवार की जड़ इस मिट्टी से जुड़ी हुई हैं. गंगा मां की तरह पवित्र यह रिश्ता अवध और रायबरेली के किसान आंदोलन के साथ शुरू हुआ, जो आज तक कायम है.

यह भी पढ़ें: ‘BJP की साजिश की मोहरा हैं स्वाति मालीवाल,’ AAP ने सभी आरोपों को किया खारिज

मेरा सबकुछ आपका ही दिया हुआ है- सोनिया गांधी

CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने आगे कहा, इंदिरा गांधी के दिल में रायबरेली के लिए एक अलग जगह थी. मैंने उन्हें काम करते हुए करीब से देखा है. उनके मन में आपके लिए असीम लगाव था. मैंने राहुल और प्रियंका को भी वही शिक्षा दी है, जो इंदिरा गांधी और रायबरेली की जनता ने मुझे दी. सबका आदर करो, कमजोर की रक्षा करो. अन्याय के खिलाफ जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए, जिससे भी लड़ना पड़े, लड़ जाओ. आपके प्रेम ने मुझे कभी अकेला नहीं पड़ने दिया. मेरा सबकुछ आपका ही दिया हुआ है. मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं. जैसे आपने मुझे अपना माना, वैसे ही राहुल को अपना मानकर रखना है. राहुल आपको निराश नहीं करेंगे.

Exit mobile version