Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: महाराजगंज से कांग्रेस ने वीरेंद्र चौधरी को बनाया उम्मीदवार, सुप्रिया श्रीनेत को पार्टी ने नहीं दिया टिकट

Lok Sabha Election 2024

महाराजगंज में कांग्रेस ने अब वीरेंद्र चौधरी पर लगाया दांव

Lok Sabha Election 2024: देशभर में होने जा रहे लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. बीजेपी समेत तमाम विपक्षी दल भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के महाराजगंज निर्वाचन क्षेत्र से इंडिया ब्लॉक ने भी अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. यहां से कांग्रेस ने वीरेंद्र चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. महाराजगंज जिले के फरेंदा से विधायक वीरेंद्र चौधरी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं.

पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने महाराजगंज से पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को टिकट दिया था. हालांकि, इस चुनाव में वे हार गई थीं और सिर्फ 72 हजार 516 वोट हासिल कर पाई थीं. 2024 का चुनाव एक बार फिर रोचक होने जा रहा है. महाराजगंज सीट पर इंडिया ब्लॉक के वीरेंद्र चौधरी का मुकाबला बीजेपी के पंकज चौधरी से होगा.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण के लिए आज से नामांकन शुरू, 13 राज्यों की 89 सीटों पर होगा चुनाव

महाराजगंज से 6 बार चुनाव जीत चुके हैं पंकज चौधरी

बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी पंकज चौधरी महाराजगंज से लगातार 6 बार चुनाव जीत चुके हैं. वर्तमान में वह केंद्र की मोदी सरकार में वित्त राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में पंकज को 7 लाख 26 हजार से ज्यादा वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर सपा के अखिलेश को 3 लाख 85 हजार से ज्यादा वोट मिले थे. इस बार महाराजगंज सीट पर सपा का उम्मीदवार नहीं होगा. इंडिया ब्लॉक में सपा सहयोगी पार्टी है और अलायंस में यह सीट कांग्रेस के हिस्से आई है.

2022 विधानसभा में हुई थी जीत

कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र चौधरी को साल 2022 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव में जीत मिली थी. इससे पहले उन्हें पांच बार हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि छठे चुनाव में जीत मिलने के बाद विधानसभा पहुंचे. 2022 विधानसभा चुनाव मेंचौधरी ने फरेंदा से 1246 वोट से बीजेपी के बजरंग बहादुर सिंह को हराया था. 2017 के विधानसभा चुनाव में चौधरी को 2354 वोटों के अंतर हार मिली थी.

‘कुर्मी जाति से ताल्लुक रखते हैं वीरेंद्र चौधरी’

कुर्मी बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले वीरेंद्र चौधरी को उम्मीदवार बनाकर कांग्रेस ने नया दांव खेला है, क्योंकि महाराजगंज एक कुर्मी बाहुल्य सीट है. वीरेंद्र चौधरी ने उम्मीदवार बनाए जाने पर शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया है. इससे पहले 2019 के चुनाव में कांग्रेस ने अपनी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत पर दांव आजमाया था. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस बार चुनाव में सुप्रिया पर बड़ी जिम्मेदारी होने की वजह से उम्मीदवार नही बनाया गया है.

Exit mobile version