Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: रायबरेली सीट पर BJP प्रत्याशी की राह में अपने ही बने चुनौती? पार्टी विधायक अदिति सिंह के पोस्ट से गरमाई सियासत

Lok Sabha Election, Rae Bareli

रायबरेली सीट पर BJP प्रत्याशी को लेकर मतभेद

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के लिए तीन चरण के मतदान हो चुके हैं. अभी 4 चरणों के मतदान बाकी हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश में भी सियासी पारा हाई होता जा रहा है. रायबरेली और अमेठी में सियासत अपने चरम पर है. इस बीच कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले रायबरेली लोकसभा सीट पर भारतीय जनाता पार्टी कमल खिलाने के लिए हर मोर्चे पर जमकर मेहनत कर रही है. वहीं BJP को अपने ही खेमे में मतभेद का सामना करना पड़ रहा है. BJP की ही एक विधायक अदिति सिंह के पोस्ट से रायबरेली में राजनीति गरमा गई है.

रायबरेली सदर सीट से विधायक हैं अदिति सिंह

दरअसल, रायबरेली सदर सीट से विधायक अदिति सिंह ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट लिखा. पोस्ट में उन्होंने अपने पिता अखिलेश कुमार सिंह के साथ एक तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘उसूलों से कोई समझौता नहीं’. इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. बता दें कि चुनाव से पहले भी रायबरेली से लोकसभा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह और अदिति सिंह के बीच वैचारिक मतभेद देखने को मिल चुके हैं. वहीं लोकसभा चुनाव में प्रचार प्रसार से दूरी बनाती दिखाई दे रही हैं. बता दें कि प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दो बार रायबरेली का दौरा कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में मौजूद नहीं रही.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: CEC सदस्यों ने की अमेठी-रायबरेली से राहुल-प्रियंका के चुनाव लड़ने की अपील, खड़गे पर छोड़ा गया अंतिम फैसला

20 मई को रायबरेली समेत 14 सीटों पर होगा मतदान

वहीं BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के कार्यक्रम से भी अदिति ने दूरी बनाई थी. उन्होंने BJP प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के साथ अभी तक मंच नहीं साझा किया है. ऐसे में उनके पोस्ट ने सियासी गलियारों में नई अटकलों को जन्म दे दिया है. बता दें कि रायबरेली से BJP ने दूसरी बार दिनेश प्रताप सिंह पर भरोसा जताया है. दिनेश साल 2019 में लोकसभा का चुनाव हार गए थे. वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी चुनावी मैदान में है. बता दें कि पांचवे चरण के तहत रायबरेली के अलावा लखनऊ, मोहनलालगंज,अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा यूपी की 14 सीटों पर 20 मई को मतदान होगा.

Exit mobile version