Vistaar NEWS

Election Result: पंजाब की खडूर साहिब सीट पर खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह आगे, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से कन्हैया भी हार की कगार पर

Lok Sabha Election 2024

कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार और अमृतपाल सिंह

Lok Sabha Election Result 2024: सात चरण में हुए 2024 लोकसभा चुनाव के आज नतीजे आएंगे. शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से दूर खड़ी नजर आ रही है. 400 के पार का नारा लगाने वाली बीजेपी नीत एनडीए 300 के भीतर ही सिमटती हुई दिख रही है. इस बार का नतीजा सभी को चौंकाने वाला है. वहीं, पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय अमृतपाल सिंह आगे चल रहे हैं. करीब साढ़े 03.38 बजे तक के आकंड़ों के मुताबिक, अमृतापल सिंह 339123 वोटों के साथ 155131 वोटों से आगे चल रहे हैं.

वहीं, कांग्रेस के कुलबीर सिंह जीरा पीछे चल रहे हैं. आप के लालजीत सिंह भुल्लर भी पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के मनजीत सिंह मन्ना भी पीछे चल रहे हैं. पंजाब की सभी सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. कांग्रेस सात सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी तीन सीटों पर आगे चल रही हैं. शिरोमणी अकाली दल एक सीट पर तो वहीं दो सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-  Election Result: ‘किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था’, अमेठी के नतीजों के बीच प्रियंका गांधी ने इस अंदाज में दी बधाई

पंजाब में 7 सीटों पर कांग्रेस आगे

पंजाब में कांग्रेस सात सीटों गुरुदासपुर, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर और पटियाला में आगे चल रही है. गुरदासपुर से सुखजिंदर सिंह रंधावा 13911, अमृतसर से गुरजीत सिंह औजला 9299, जालंधर से चरणजीत सिंह चन्नी 66552 लुधियाना से अमरिंदर सिंह राजा वडिंग 2311, फतेहगढ़ साहिब से अमर सिंह 15092, फिरोजपुर से शेर सिंह गुबाया 885 और पटियाला से डॉ. धर्मवीर गांधी 1200 वोटों से आगे चल रहे हैं.

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में पीछे चल रहे हैं कन्हैया कुमार

वहीं, उत्‍तर पूर्वी दिल्‍ली लोकसभा सीट से कन्‍हैया कुमार पीछे चल रहे हैं. मनोज तिवारी उन पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. मनोज तिवारी इस सीट से हैट्रिक लगा सकते हैं. इंडिया गठबंधन रुझानों में दिल्ली के सभी सीटों पर पीछे चल रहा है. हालांकि, चांदनी चौक और नई दिल्‍ली सीट पर कड़ा मुकाबला है. ऐसे में लग रहा है कि दिल्‍ली में इस बार पिछले कई सालों से चला आ रहा ‘सियासी रिवाज’ टूट सकता है. कुछ एग्जिट पोल के रुझान के मुताबिक, दिल्‍ली में इंडिया गठबंधन के खाते में एक सीट आ सकती है.

क्‍या ये उत्‍तर पूर्वी दिल्‍ली लोकसभा सीट होगी, जिस पर बीजेपी ने एक बार फिर मौजूदा सांसद मनोज तिवारी पर भरोसा जताया है. वहीं, कांग्रेस ने कन्‍हैया कुमार को इस सीट पर उतारकर बड़ा दांव खेला है. इस तरह इस सीट पर दो बिहारी बाबू चुनाव मैदान में हैं. उत्‍तर पूर्वी दिल्‍ली लोकसभा सीट पर इस पर 62.89 प्रतिशत मतदान हुआ है. दिल्‍ली में सबसे ज्‍यादा इसी सीट पर मतदान हुआ है. ऐसे में इस सीट पर उलटफेर होने की काफी संभावना है.

Exit mobile version