Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की घोषणा हो चुकी है. नतीजों में NDA को स्पष्ट बहुमत मिल चुका है. अब NDA की ओर से नई सरकार बनाने की कवायद भी शुरू हो चुकी है. इसके लिए प्रधानमंत्री आवास पर NDA के घटक दलों के साथ 1.30 घंटे तक बैठक हुई. NDA की बैठक के बाद अब कांग्रेस की अगुवाई में INDIA ब्लॉक की भी बैठक हुई. बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई.
BJP को बहुमत हासिल नहीं हुआ- मल्लिकार्जुन खड़गे
INDIA ब्लॉक की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जिस भी दल का संविधान में विश्वास है और जो भी संविधान की प्रस्तावना को बचाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, उसका इस गठबंधन में स्वागत है. अस दौरान उन्होंने जोर दिया कि इस बार का जनादेश नरेंद्र मोदी के खिलाफ था. ऐसा इसलिए कि चुनाव उनके ही चेहरे पर लड़ा गया था और BJP को बहुमत हासिल नहीं हुआ. ऐसे में नैतिक रूप से यह नरेंद्र मोदी की शिकस्त है. उन्होंने कहा कि लेकिन हम सब उनकी आदतों से वाकिफ हैं और वह इस जनमत को नकारने की हरसंभव कोशिश करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे दरवाजे सबके लिए खुले है.
यह भी पढ़ें: Election Result: ‘जीरो’… लौट आया गठबंधन वाली सरकार का दौर! NDA-INDIA ब्लॉक से दूर रहने वाले पार्टियों का बुरा हाल
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवा सकते हैं नीतीश
दिलचस्प बात यह है कि, RJD नेता तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार को सबसे बड़ा किंगमेकर बता दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही वह नेता हैं जो केंद्र से अब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवा सकते हैं. इशारों ही इशारों में उनकी तरफ से तो नीतीश कुमार को ऑफर दे दिया गया है. हालांकि NDA की बैठक में नीतीश कुमार ने BJP को समर्थन दे दिया. बैठक में नीतीश कुमार ने जोर देकर कहा है कि सरकार जल्द से जल्द बन जानी चाहिए, ज्यादा दिन का इंतजार नहीं करना चाहिए. अब ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि तेजस्वी या INDIA ब्लॉक के ऑफर से क्या सियासी हलचल बढ़ेगी या नहीं.