Lok Sabha Election 2024 Exit Poll: देश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान खत्म हो चुके हैं और अब इंतजार है नतीजों का, जो 4 जून को जारी होगा. इससे पहले देश की कई मीडिया एजेंसियों की ओर से एग्जिट पोल के आंकड़े भी जारी कर दिए गए हैं. इन एग्जिट पोल्स में भारतीय जनता पार्टी को बंपर बहुमत मिलते दिख रहे हैं. दक्षिण से लेकर पूर्वोत्तर के लोकसभा सीटों पर BJP को भारी बढ़त मिलती दिख रही है. इनमें से कई सीटें ऐसी हैं, जिन पर BJP या तो हार गई थी या वहां पार्टी का खाता भी नहीं खुला था. ऐसे में गृह मंत्री अमित शाह के मिशन 120 की चर्चा शुरू हो गई है.
2017 में शाह ने 2019 चुनाव के लिए बनाया था प्लान
दरअसल, साल 2017 में BJP के दिग्गज नेता अमित शाह ने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए एक रणनीति तैयार की. इस रणनीति के तहत पार्टी ने देश की 120 सीटों को टारगेट किया, जहां पर BJP कमजोर थी. रणनीति के तहत ऐसी तमाम सीटों पर केंद्रीय मंत्री लगातार दौरा करेंगे और कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करेंगे. साथ ही केंद्र की योजनाओं को भी जमीन पर उतारा जाए. इन सीटों में दक्षिण भारत समेत पूर्वी भारत की भी कई सीटों को टारगेट किया गया. हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की सीटें तो बढ़ी लेकिन इन सीटों पर उनकी स्थिति नहीं सुधरी. दक्षिण और पूर्व में BJP को नुकसान हुआ. अब पांच साल बाद BJP ने अमित शाह के इसी प्लान पर काम किया और इसका असर एग्जिच पोल्स में भी दिख रहा है.
इस बार आंध्र प्रदेश में क्लीन स्वीप कर सकती है BJP
बता दें कि 2019 के चुनाव के दौरान दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर की कुल 218 सीटों में से BJP और NDA ने 73 पर जीत दर्ज की. पूर्वोत्तर में क्षेत्रीय दलों ने बाजी मारी. वहीं दक्षिण भारत के केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में पार्टी का खाता तक नहीं खुला था. इसके बाद पार्टी की ओर से तय किया गया कि इन सीटों पर फिर से फोकस किया जाए. 2024 के चुनाव के नतीजों से पहले जारी किए गए एग्जिट पोल के मुताबिक BJP तमिलनाडु में 4 और केरल में 3-4 सीटें अपने नाम कर सकती है. वहीं आंध्र प्रदेश में कहा जा रहा है कि BJP और TDP का गठबंधन क्लीन स्वीप कर सकता है. वहीं तेलंगाना में भी इस बार 17 सीटों में से NDA 10 से 11 सीटें निकाल सकती है. ओडिशा में पिछले बार 7 सीटों के मुकाबले BJP इस बार 21 सीटों में से 20 सीटें तक अपने नाम कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Delhi: आम आदमी पार्टी दफ्तर के बाहर जेनरेटर में लगी आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद
बंगाल में 42 सीटों के लिए पीएम मोदी ने 23 सभाएं की
गौरतलब है कि, BJP को इस बात का अहसास था कि पार्टी को बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा जैसे राज्यों में कुछ नुकसान उठाना पड़ सकता है. ऐसे में पार्टी ने अलग-अलग रणनीतियों पर काम करना शुरू कर दिया था. इसी रणनीति का हिस्सा था दक्षिण भारत पूर्वी भारत की सीटों पर BJP का फोकस. साथ ही पश्चिम बंगाल-ओडिशा पर भी खास जोर दिया गया. एग्जिट पोल के मुताबिक जिन 120 सीटों पर 2019 के चुनाव में NDA को नुकसान हुआ था, इस बार उन सीटों पर खेल बदल सकता है. बता दें कि, BJP ने शुरू से ही दक्षिण भारत पर अपना खास फोकस किया था. जनवरी से 30 मई तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 रैलियां की. वहीं पश्चिम बंगाल में 42 सीटों के लिए पीएम मोदी ने 23 सभाएं कर डाली. ऐसे में अगर एग्जिट पोल सही साबित होते हैं तो अमित शाह का मिशन 120 BJP के लिए मजबूत कड़ी साबित हो सकता है.