बंगाल में बीजेपी बंपर बढ़त
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर BJP की सीटें- 26-31, TMC की सीटें- 11-14, INDIA की सीटें- 0-2 आ रही हैं.
तेलंगाना में भाजपा को बढ़त
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, तेलंगाना में NDA को 11-12 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा INDIA गठबंधन को 4-6 सीटें मिलने का अनुमान है.
झारखंड में NDA दोहराएगा प्रदर्शन, इंडिया गठबंधन को लगेगा झटका
एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक झारखंड की 14 सीटों में से एनडीए को 11-13, इंडिया गठबंधन को 1-3 और अन्य को 0 सीटें मिलती दिख रही हैं.
ओडिशा में NDA रचेगा इतिहास, बीजेडी को लगा बड़ा झटका
एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक ओडिशा की 21 सीटों में से एनडीए को 17-19, इंडिया गठबंधन को 0-2, बीजेडी को 1-3 और अन्य को 0 सीटें मिलती दिख रही हैं.
पश्चिम बंगाल में बीजेपी की लहर, टीएमसी को बड़ा झटका
एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 23-27, कांग्रेस को 1-3, टीएमसी को 13-17 सीटें मिलने की संभावना है.
गोवा में एनडीए और इंडिया गठबंधन में कांटे की टक्कर
एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के आंकडों के अनुसार गोवा की 2 लोकसभा सीटों में से एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 1-2 और इंडिया गठबंधन को 0-1 सीटें मिलने की संभावना है.
गुजरात के गढ़ में बीजेपी का जलवा कायम, इंडिया गठबंधन नहीं लगा सकता है सेंध
एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के आंकडों के अनुसार गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 25-26 और इंडिया गठबंधन को 0-1 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, अन्य को 0 सीटें मिलने की संभावना है.
राजस्थान में बीजेपी का जलवा कायम, कांग्रेस को लगेगा झटका
एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 21-23 और इंडिया गठबंधन को 2-4 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, अन्य को 0 सीटें मिलने की संभावना है.
मध्य प्रदेश में एनडीए का जलवा बकरार, कांग्रेस नहीं दिखा सकी दम
एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश के 29 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 26-28 सीटें, इंडिया गठबंधन को 1-3 सीटें और अन्य को 0 सीटें मिलने की संभावना है.
543 में से 209 सीटों के एग्जिट पोल में किसे मिली बढ़त?
एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल में एनडीए को 92-117 सीटें, इंडिया गठबंधन को 91-107 सीटें और अन्य को 1-7 सीटें मिलने की संभावना है.
महाराष्ट्र में कांटे की टक्कर, एग्जिट पोल में कौन आगे?
सी वोटर के मुताबिक, महाराष्ट्र की 48 सीटों में से एनडीए को 22-26 और इंडिया गठबंधन को 23-25 सीटें मिलने की संभावना है.
कर्नाटक में इंडिया गठबंधन को झटका, NDA ने मारी बाजी
कर्नाटक में एनडीए को 23-25 सीटें, इंडिया गठबंधन को 3-5 सीटें और अन्य के खाते में 0 सीटें मिलने की संभावना है.
केंद्र शासित प्रदेशों में NDA या I.N.D.I.A. कौन आगे?
एग्जिट पोल में केंद्र शासित प्रदेशों की 7 लोकसभा सीटों की बात करें तो एनडीए के खाते में 2-6 सीटें जाती दिख रही हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन को 1-3 सीटें मिलने की संभावना है. अन्य के खाते में 0 सीटें जाती दिख रही हैं.
नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में एनडीए को बढ़त, इंडिया गठबंधन को झटका
एग्जिट पोल में नॉर्थ ईस्ट के राज्यों की 25 सीटों में से एनडीए को 16-21 सीटें, इंडिया गठबंधन को 3-7 और अन्य को 1-2 सीटें जाती दिख रही हैं.
तेलंगाना में NDA करेगा कमाल, BRS को लगेगा झटका
एबीपी सी वोटर के मुताबिक, तेलंगाना में एनडीए के खाते में 7-9, इंडिया गठबंधन को 7-9 और अन्य के खाते में 0-1 सीट जाती दिख रही हैं.
आंध्र प्रदेश में एनडीए का जलवा
आंध्र प्रदेश में 21-24 सीटें एनडीए के खाते में जाती दिख रही हैं. वहीं, वाईएसआरसीपी को 0-4 सीटें मिलती दिख रही हैं. आंध्र प्रदेश में इंडिया गठबंधन का खाता भी नहीं खुलने की संभावना है.
तमिलनाडु में इंडिया गठबंधन का दिखेगा जलवा
तमिलनाडु में इंडिया गठबंधन को 37-39 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, एनडीए के खाते में 0-2 सीटें जाती दिख रही हैं.
केरल के एग्जिट पोल में किसे मिली बढ़त?
एबीपी-सीवोटर के एग्जिट पोल के मुताबकि केरल में एनडीए को 1-3 सीट, यूडीएफ को 17-19, एलडीएफ को 0 और अन्य को 0 सीटें मिलने की संभावना है.
Exit Poll Lok Sabha 2024: ‘INDIA’ जीतेगा 295 सीटें- खड़गे का दावा
सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग के बीच INDIA ब्लॉक की बड़ी बैठक दिल्ली में हुई. इसके बाद गठबंधन के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव 2024 में 295 सीट से ज्यादा जीतेगा.
Lok Sabha Election 2024 Exit poll: 7 चरणों में हुआ लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में मतदान हुआ है. 543 सीटों पर हुए लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे.