Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: पूर्वांचल पर पल्लवी पटेल की नजर, 25 अप्रैल को वाराणसी में PDM की बड़ी रैली, ओवैसी भी रहेंगे मौजूद

Lok Sabha Election, AIMIM-APNA DAL-Kamerawadi alliance,

असदुद्दीन ओवैसी और पल्लवी पटेल

UP Lok Sabha Election 2024: देश में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान होंगे. इस बीच उत्तर प्रदेश में सियासी लड़ाई बेहद दिलचस्प होती जा रही है. NDA, INDI गठबंधन के सामने PDM न्याय मोर्चा ने चुनाव का ऐलान कर अपनी पहली सूची भी जारी कर दी है. वहीं PDM न्याय मोर्चा के पदाधिकारीयों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय राजनीति में सियासत का सबसे बड़ा केंद्र माने जाने वाले वाराणसी में 25 अप्रैल को PDM न्याय मोर्चा की अगुवाई में एक बड़ी जनसभा का आयोजन होगा. इस रैली में अपना दल(कमेरावादी ) की नेता पल्लवी पटेल और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी सहित अन्य पार्टियों के भी प्रमुख नेता वाराणसी पहुंचेंगे.

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी होंगे मौजूद

वाराणसी में 25 अप्रैल को PDM न्याय मोर्चा की ओर से ‘पिछड़ा, दलित और मुसलमान’ आम जनसभा का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम दोपहर के समय मुख्य शहर में आयोजित होने वाला है. इसमें अपना दल(कमेरावादी) नेता पल्लवी पटेल और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की भी मौजूदगी होगी. सुबह 9:00 बजे के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर इन नेताओं का आगमन होना शुरू हो जाएगा. वहीं इस रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक लगातार जारी है. इस बीच पल्लवी पटेल भी सीटों को लेकर लगातार मंथन कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: टिकट के ऐलान में देरी पर छल्का BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह का दर्द, कहा- ‘होइहि सोइ जो राम रचि राखा’

वाराणसी सीट से चुनाव लड़ सकती हैं पल्लवी पटेल

अटकलें यह भी है कि वाराणसी सीट से पल्लवी पटेल खुद चुनावी मैदान में उतर सकती हैं. हालांकि, 21 अप्रैल को PDM न्याय मोर्चा की तरफ से प्रत्याशियों की अगली सूची जारी होगी, कहा जा रहा है कि, इस लिस्ट में पल्लवी पटेल की भी सीट फाइनल होगी. पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पल्लवी पटेल की सीट सहित अन्य सीटों को लेकर PDM न्याय मोर्चा की बैठक लगातार जारी है.सूत्रों की माने तो PDM न्याय मोर्चा का पूर्वांचल की 9 सीटों पर पार्टी का विशेष फोकस देखा जा रहा है जिसमें प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली, मछली शहर और जौनपुर की सीटें शामिल है.

Exit mobile version