Maharashtra Lok Sabha Election 2024: देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनावी बिगुल बज चुका है. निर्वाचन आयोग की ओर से तारीखों के ऐलान के बाद से सभी राजनीतिक दलों की चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसी बीच सूचना मिल रही है कि राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना(MNS) लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी(BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA) एनडीए में शामिल हो सकती है.
देवेन्द्र फडणवीस भी दिल्ली में मौजूद
जानकार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों दलों के बीच गठबंधन पर चर्चा चल रही है. इसी क्रम में सोमवार को MNS प्रमुख राज ठाकरे मुंबई से दिल्ली के लिए भी रवाना हो गए हैं. ऐसे में अटकलें हैं कि राज ठाकरे की पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन से महाराष्ट्र में एक या दो सीटों की मांग कर सकती है. बता दें कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले भी दिल्ली में ही पहले से मौजूद हैं.
दो सीटों की मांग कर रहे राज ठाकरे
सूत्रों के मुताबिक राज ठाकरे दक्षिण मुंबई और शिरडी लोकसभा सीट की मांग कर रहे हैं. बीजेपी और एमएनएस दोनों ही हिंदुत्व विचारधारा में विश्वास रखती हैं और गठबंधन के लिए इच्छुक हैं. बताते चलें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी ने अपने उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारे थे लेकिन राज्य में जगह-जगह जाकर BJP के खिलाफ प्रचार किया था.
देवेंद्र फडणवीस से MNS नेताओं ने की मुलाकात
वहीं कुछ दिन पहले ही MNS के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने की अटकलों के बीच मुंबई BJP प्रमुख आशीष शेलार ने राज ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की थी. इससे पहले फरवरी में MNS के नेताओं ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की थी. तब से ही अटकलें लगाई जा रही हैं कि राज ठाकरे NDA में शामिल हो सकते हैं.