Karnataka: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश में सियासी हलचल तेज है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटक ईकाई को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सोमवार को BJP ने कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री केएस ईश्वरप्पा(KS Eshwarappa) को सोमवार को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक केएस ईश्वरप्पा अपने बेचे के लिए कांतेश के लिए लोकसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज थे और निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए नामांकन दाखिल कर दिया है.
ईश्वरप्पा ने राजनीति से संन्यास लेने का किया था ऐलान
दरअसल, ईश्वरप्पा ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था और बेटे के लिए टिकट मांग रहे थे. केएस ईश्वरप्पा के बेटे कांतेश(Kanthesh) को हावेरी सीट से BJP का टिकट नहीं मिला. इससे नाराज होकर उन्होंने पहले कर्नाटक के शिवमोगा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की थी और अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया. अब चुनाव में चुनाव में उनका मुकाबला पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के बेटे और शिवमोगा के मौजूदा सांसद बीवाई राघवेंद्र से होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर भी हुआ था विवाद
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में भी वह विवादों में आए थे, जब उन्होंने आम चुनावों से पहले प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल किया था. ईश्वरप्पा ने कहा कि उन्होंने स्थानीय अदालत में एक कैविएट दायर किया है, जिसमें कहा गया है कि उन्हें चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल करने से नहीं रोका जाना चाहिए क्योंकि मोदी हमारे नेता हैं.
कांतेश को लोकसभा का टिकट देने का किया गया था वादा
पिछले साल, ईश्वरप्पा ने चुपचाप पार्टी के इस फैसले पर सहमति जताई थी, जिसमे कहा गया था कि उन्हें विधानसभा चुनाव में नहीं उतारा जाएगा. ऐसा इसलिए था क्योंकि येदियुरप्पा समेत राज्य नेतृत्व ने कथित तौर पर उनके बेटे कांतेश को लोकसभा का टिकट देने का वादा किया था. ऐसे में ईश्वरप्पा को उम्मीद थी कि कांतेश को हावेरी से मैदान में उतारा जाएगा, लेकिन पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को टिकट दे दिया.