Vistaar NEWS

‘ये घूम-घूम कर सबको कहते हैं- डरो मत’, PM मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, बोले- अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली चुनना पड़ा

PM Modi

पीएम मोदी (सोशल मीडिया)

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनावी जनसभाएं और रोड शो कर रहे हैं. इसी क्रम में वह शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर पहुंचे. यहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. वहीं, इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर भी तंज कसा है.

PM मोदी बोले- डरो मत, भागो मत

प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस इस बार पहले से भी कम सीटों पर सिमटने जा रही है. उन्होंने कहा कि, मैंने पहले ही बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट खोज रहे हैं. अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है. ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं- डरो मत. मैं भी इन्हें यही कहूंगा- डरो मत, भागो मत. आज मैं एक और बात कहूंगा कांग्रेस इस बार पहले से भी कम सीटों पर सिमटने जा रही है.

ये भी पढ़ेंः क्या हार के बाद गांधी परिवार का अमेठी से हुआ मोहभंग? जानिए राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने की Inside Story

तृणमूल पर PM मोदी का करारा हमला

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जमकर घेरा है. उन्होंने कहा कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सरकार ने हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रख दिया है. पीएम मोदी ने कहा, “ये कैसे लोग हैं कि जय श्रीराम के उद्घोष से भी इन्हें आपत्ति है… मैं टीएमसी सरकार से पूछना चाहता हूं कि यहां संदेशखाली में हमारी दलित बहनों के साथ इतना बड़ा अपराध हुआ. पूरा देश कार्रवाई की मांग करता रहा, लेकिन टीएमसी गुनहगार को बचाती रही. क्या सिर्फ इसलिए, क्योंकि उस गुनाहगार का नाम शाहजहां शेख था.”

बता दें कि कि नॉर्थ 24 परगना जिले के संदेशखाली की कई महिलाओं ने पूर्व टीएमसी नेता शेख शाहजहां व उसके समर्थकों पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. जिसके बाद से ये मामला देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Exit mobile version