Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव का दौर जारी है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit shah) ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी क्रम में वह सोमवार को दिल्ली पहुंचे. उन्होंने उत्तर संगम विहार में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और INDI अलायंस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है. उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मतलब है, भारत के अर्थतंत्र को दुनिया में तीसरे नंबर का अर्थतंत्र.
हम BJP के जमात हम एटम बम से नहीं डरते हैं- अमित शाह
संगम विहार की रैली में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘ INDI अलायंस के नेता कहते हैं कि PoK की बात मत करो, पाकिस्तान का सम्मान करो, क्योंकि उसके पास एटम बम है. अरे राहुल बाबा. हम तो BJP के जमात हैं, हम एटम बम से नहीं डरते हैं. PoK भारत का है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे. कांग्रेस पार्टी ने 70 साल तक धारा-370 को अपने बच्चे की तरह पाल कर रखा. नरेंद्र मोदी को आपने दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया और दिल्ली की सातों सीटों पर जीत दिलाई. पीएम मोदी ने 5 अगस्त, 2019 को धारा-370 को समाप्त कर कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त करने का काम किया. आज जम्मू-कश्मीर में किसी को कंकर चलाने की हिम्मत नहीं है. मोदी की सरकार में आज परिवर्तन देखिए. पहले आजादी के नारे कश्मीर में लगते थे, आज PoK में लगते हैं. पहले पथराव यहां होता था, आज स्ट्राइक वहां हो रहा है. पहले यहां टूरिस्टों को आने नहीं देते थे, आज पाकिस्तान में आटे खाने के भी लाले पड़ रहे हैं.’
यह भी पढ़ें: ‘शहाबुद्दीन के दोस्त थे पप्पू यादव लेकिन मेरे प्रवक्ता नहीं’, हिना शहाब ने कांग्रेस नेता के दावे का किया खंडन
वह कहते थे मैं कभी मुख्यमंत्री नहीं बनूंगा, मुख्यमंत्री बने- शाह
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए अमित शाह ने कहा, ‘केजरीवाल ऑड-ईवन में विश्वास रखते हैं. आए दिन वह भ्रष्टाचारियों की सूची बनाकर भ्रष्टाचार पर व्याख्यान देते हैं. सम दिनों में, वह भ्रष्टों के साथ गठबंधन करते हैं और INDI गठबंधन का हिस्सा बन जाते हैं. विषम दिनों में वह इस्तीफा मांगते हैं, लेकिन सम दिनों में उन्हें जेल भेज दिया जाता है, लेकिन वह इस्तीफा नहीं देते. अरविंद केजरीवाल दुनिया भर में अपने काम का झूठा ढिंढोरा पिटते हैं, लेकिन दिल्ली की बजट का सबसे बड़ा हिस्सा विज्ञापन में खर्च करते हैं. आज तक केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा. उन्होंने नौकरी छोड़कर NGO बनाया और शपथ लेकर कहते थे कि हम राजनीति में नहीं आएंगे और पार्टी बना ली. वह कहते थे मैं कभी मुख्यमंत्री नहीं बनूंगा. मुख्यमंत्री बने. दिल्ली में कांग्रेस की सरकार गिराकर उन्हें जेल में डालेंगे, आज सत्ता के लिए वह खुद कांग्रेस की गोदी में बैठकर साथ में चुनाव लड़ रहे हैं. सिक्योरिटी, गाड़ी, आवास नहीं लेंगे, आज वह सिक्योरिटी, गाड़ी लेने के साथ ही शीश महल लेकर रह रहे हैं और इनके भ्रष्टाचार की सूची तो बहुत बड़ी है.