Vistaar NEWS

‘अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया, क्यों गाली देना बंद कर दिया गया?’ राहुल से PM Modi का सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- सोशल मीडिया)

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनावी जनसभाएं और रोड शो कर रहे हैं. इसी क्रम में वह बुधवार को तेलंगाना के करीमनगर पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति पर जमकर हमला बोला है. पीएम मोदी ने कहा कि करप्शन कांग्रेस और बीआरएस का कॉमन कैरेक्टर है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव के दौरान राहुल गांधी द्वारा बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और गौतम अडानी का नाम लेने से परहेज करने पर सवाल उठाया है. पीएम मोदी ने कहा कि शहजादे बताएं कि चुनाव में अंबानी और अडानी से कितना माल उठाया है. राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा, ‘क्या टेंपो भर के नोटें कांग्रेस के लिए पहुंचे हैं? क्या सौदा हुआ है? आपने रातों-रात अंबानी और अडानी को गाली देना बंद कर दिया. जरूर दाल में कुछ काला है.’

‘करप्शन कांग्रेस-बीआरएस का कॉमन कैरेक्टर’

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘करप्शन कांग्रेस-बीआरएस का कॉमन कैरेक्टर है. ये दोनों एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं. लेकिन, बैकडोर से दोनों एक ही करप्शन सिंडिकेट का हिस्सा हैं. बीआरएस वाले कांग्रेस पर कैश फॉर वोट का आरोप लगाते थे लेकिन जब तक वे सत्ता में रहे कभी जांच कराई क्या? कांग्रेस जब विपक्ष में थी तो बीआरएस पर कालेश्वरम घोटाले का आरोप लगाती थी, ये आए दिन हंगामा भी करते थे. इतने दिन से कांग्रेस की यहां सरकार है लेकिन कोई जांच नहीं कराई.’

ये भी पढ़ेंः अल्पमत में आई हरियाणा की सैनी सरकार, फिर भी सत्ता में बनी रहेगी! समझें पूरा गणित

‘कांग्रेस-बीआरएस परिवार-प्रथम सिद्धांत पर चलती है’

पीएम मोदी ने कहा, ‘भाजपा राष्ट्र-प्रथम के सिद्धांत पर चलती है. लेकिन दूसरी ओर, कांग्रेस और बीआरएस तेलंगाना में परिवार-प्रथम सिद्धांत पर चलती है. ये दोनों पार्टियां एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. कांग्रेस और बीआरएस को कौन जोड़ता है? कांग्रेस और बीआरएस को भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण की राजनीति और जीरो गवर्नेंस का मॉडल जोड़ती है. इसलिए, हमें तेलंगाना को इन पार्टियों के भ्रष्ट चंगुल से बचाने की जरूरत है.’

Exit mobile version