Vistaar NEWS

पत्नी के विजय जुलूस के रास्ते में पति बेच रहे थे सब्जी, Video Viral, असम उपचुनाव में NDA का क्लीन स्विप

Viral Video

MP Fani Bhushan Chaudhary and MLA Diptimoy Chaudhary

Viral Video: 23 नवंबर को महाराष्ट झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ उपचुनाव के नतीजों की भी घोषणा हुई. जिसमें के NDA का दबदबा सबसे ज्यादा देखने को मिला. बिहार के अलावा असम में भी NDA का क्लीन स्वीप देखने को मिला. NDA की जीत के साथ साथ कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. एक वीडियो असम से भी खूब वायरल हो रह है.

इस वायरल वीडियो में असम की बोगाईगांव सीट से एनडीए गठबंधन की उम्मीदवार दीप्तिमोय चौधरी ने जीत हासिल की है. इसी जीत का जश्न मानाने जब दीप्तिमोय चौधरी के समर्थक, शहर में विजय जुलूस निकाल रहे थे तब उनके पति और बरपेटा सीट से लोकसभा सांसद फनी भूषण चौधरी सब्जी बेचते हुए नजर आए. कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

 

सांसद पति का सब्जी बेचने का वीडियो वायरल

पत्नी के विजय जुलूस में पति के सब्जी बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें, ‘असम गण परिषद’ पार्टी की टिकट पर चुनावी मैदान में उतरी दीप्तिमोय चौधरी ने ‘बोंगाईगांव विधानसभा सीट’ पर हुए उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल की है. असम की पांच सीटों पर हुए उपुचनाव में सत्ताधारी बीजेपी और उसके सहयोगियों ने शानदार जीत दर्ज की है.

एनडीए उम्मीदवारों ने सभी पांच विधानसभा सीटों पर बड़े अंतर से ये जीत हासिल की है. मगर सबसे खास एनडीए समर्थित प्रत्याशी दीप्तिमयी चौधरी की हो रही है. दीप्तिमयी ने कांग्रेस उम्मीदवार ब्रजेंजीत सिंह को 35,164 वोटों के भारी अंतर से हराया है.

उपचुनाव के अंतिम नतीजेओं के सामने आने के बाद जब जीत की खुशी से पार्टी के समर्थक, शहर में विजय जुलूस निकाल रहे थे तब दीप्तिमयी चौधरी के पति और बरपेटा सीट से लोकसभा सांसद फनी भूषण चौधरी सब्जी बेचते हुए नजर आए.

सांसद फनी भूषण चौधरी रास्ते में अपनी पत्नी के विजय जुलूस का इंतजार कर रहे थे. ठीक वहीं एक सब्जी बेचने वाला मौजूद था, फिर क्या था सांसद उस सब्जी वाले की जगह पर बैठ गए और उसकी सब्जी बेचने लगे.

यह भी पढ़ें: “महाराष्ट्र की जनता ने डंके की चोट पर कहा, एक हैं तो सेफ हैं”, बंपर जीत के बाद गरजे PM मोदी

सांसद को सब्जी बेचता देख आसपास भीड़ बढ़ गई. वहां पर सभी सांसद के इस जेस्चर की तारीफ करने लगे. इस दौरान वहां पहुंची एक महिला सांसद से सब्जी खरीदती हुई नजर आई. सांसद फनी भूषण चौधरी विक्रेता की तरह सब्जी बेचते नजर आए.

इसके बाद जब दीप्तिमयी का विजय जुलूस वहां पहुंचा तो सांसद फनी भूषण चौधरी पत्नी के विजय जश्न में शामिल हो गए. सांसद फनी भूषण चौधरी असम गण परिषद पार्टी के बड़े नेता हैं. सब्जी बेचने से पहले वह कभी चाय की दुकान तो कभी स्कूटी पर घूमते भी नजर आ चुके हैं.

Exit mobile version