Vistaar NEWS

VIDEO: BJP विधायक रिकेश सेन का विवादित बयान, धर्म परिवर्तन पर कह दी गर्दन काटने की बात

Chhattisgarh, Rikesh Sen

BJP विधायक रिकेश सेन का विवादित बयान, धर्म परिवर्तन पर कह दी गर्दन काटने की बात

Chhattisgarh News: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इस बीच छत्तीसगढ़ के भिलाई में वैशाली नगर विधायक ने विवादित बयान दे दिया. धर्म परिवर्तन को लेकर जारी सियासत के बीच वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन(Rikesh Sen) ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए अगर जान भी देनी पड़े तो दे देना लेकिन अपने धर्म को परिवर्तित नहीं होना देना.

‘देश की सभ्यता-संस्कृति बहुत जल्द विश्व पटल के शीर्ष पर होगी’

दरअसल, दुर्ग के पटेल चौक पर हिन्दू युवा मंच की ओर से हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा और महाआरती का आयोजन किया गया. इस आयोजन में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा और हिन्दू नव वर्ष मनाने के लिए जिस तरह हजारों युवा आज यहां एकत्रित हैं, उन्हें देखकर लगता है कि हमारे देश की सभ्यता और संस्कृति बहुत जल्द विश्व पटल के शीर्ष पर होगी. दुर्ग शहर अपने आपमें एक बड़ी गाथा है, दुर्ग शहर इस राज्य में सबसे पुराना शहर है. आज जब मैं यहां युवाओं की जो भीड़ देख रहा हूं मुझे लगता है कि अगर इस प्रदेश में कोई ऐसा शहर है जो हिन्दुत्व को, सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए बन सकता है तो वह दुर्ग शहर है.

हिन्दू समाज के सामाजिक संगठन के प्रमुखों को किया सम्मानित

युवाओं की भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि केवल आज ही नहीं हर रोज हिन्दू नव वर्ष मनाना है, घर से निकलने से पहले माथे पर तिलक और रोज हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करना है. अपने सनातन धर्म की रक्षा के लिए अगर जान भी देनी पड़े तो दे देना लेकिन अपने धर्म को परिवर्तित नहीं होना देना. अगर कोई ऐसा करे तो उसकी गर्दन काट देना. बता दें कि कार्यक्रम में संगठन प्रमुख गोविंद राज नायडू के नेतृत्व में हिन्दू समाज के 60 से अधिक जाति प्रमुख एवं सामाजिक संगठन के प्रमुखों को सम्मानित भी किया गया. इस आयोजन में साहू समाज, कुर्मी समाज, गोंडवाना समाज, मानिकपुरी समाज, यादव समाज सतनामी समाज, वैष्णव समाज, क्षत्रिय समाज समेत कई समाज प्रमुख शामिल हुए.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: 20 लाख वोटर… साहू और यादव के बाद कुर्मियों की संख्या ज्यादा, क्या भाजपा भेद पाएगी बिलासपुर का जातीय समीकरण?

शोभायात्रा में दिखी छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति नृत्य की छलक

शोभायात्रा में छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति नृत्य, कर्मा नृत्य, राऊत नाचा, पंथी नृत्य ,पावर जोन,समृद्धि डीजे,आकाश रेडियो,माता कृपा धूमल,श्री राम कृपा धुमाल सहित जीवित झांकी, कर्मा नृत्य, पंथी नृत्य की प्रस्तुति दी गई. शोभायात्रा में 6 नगर निगम, 7 विधानसभा और 200 से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों से हिन्दू युवा मंच के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान कई स्थानों पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद महाआरती की गई. वहीं कार्यक्रम में देर रात तक युवा प्रस्तुत भजन और भक्ति गीतों पर झूमते रहे.

Exit mobile version