Bihar Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मियों के बीच बिहार की सियासत उबाल पर है. बिहार की पूर्णिया सीट समेत 5 सीटों को लेकर महागठबंधन में जारी खींचतान के बीच लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल में पार्टी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. जनता दल यूनाइटेड से इस्तीफा देकर RJD में शामिल होने वाली रुपौली से पांच बार की विधायक बीमा भारती ने पूर्णिया लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है. बुधवार, 27 मार्च को बीमा भारती ने कहा कि RJD की ओर से उन्हें सिंबल दे दिया गया है. अब वह 3 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगी.
बिहार के पूर्णिया सीट से बीमा भारती को RJD ने बनाया उम्मीदवार#LokasabhaElection2024 #Bihar #BimaBharti #VistaarNews pic.twitter.com/XGRgKjbHTn
— Vistaar News (@VistaarNews) March 27, 2024
दुनिया छोड़ देंगे, पूर्णिया नहीं- पप्पू यादव
बता दें कि 23 मार्च को बिहार के रुपौली से विधायक बीमा भारती के JDU से इस्तीफा देने के बाद RJD में शामिल हुई थी. ऐसे में अटकलें थी कि वह लोकसभा का चुनाव लड़ सकती हैं. वहीं बीमा भारती के पाला बदलते ही हाल में कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय करने वाले नेता पप्पू यादव ने घोषणा की थी कि वह पूर्णिया किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा था, ‘मर जाएंगे कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे. दुनिया छोड़ देंगे, पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे.’
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बिहार में सीट बंटवारे पर क्या हुई बात? तेजस्वी यादव बोले- ‘हमारे गठबंधन में सबको…’
RJD की सदस्यता ग्रहण करते ही ठोकी दावेदारी
वहीं RJD की सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही बीमा भारती ने बड़ा बयान दिया था. ‘मैं अति पिछड़े समाज से आती हूं. जो सम्मान मुझे मिलना चाहिए था वह नहीं मिला. मेरे पति और कार्यकर्ताओं को जेल भेजा गया. सीएम नीतीश का मैं सम्मान करती हूं लेकिन उनके आगे पीछे जो लोग हैं उन्हें बरगलाते हैं. लालू यादव मेरे पितातुल्य हैं. उन्होंने हमें इज्जत दी और मैं अपने पुराने घर में आ गई हूं. ऐसा लग रहा है कि मैं अपने घर में सुरक्षित हूं. पूर्णिया की जनता तैयार है, मैं पूर्णिया से लड़ूंगी. मेरे नेता तेजस्वी, पितातुल्य लालू यादव और माता राबड़ी जहां कहेंगी वहां से चुनाव लड़ेंगे.’