UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से देश में सियासी हलचल तेज हो गई है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी राजनीतिक दलों की तैयारी भी तेज हो चुकी है. इसी क्रम में घोसी लोकसभा क्षेत्र में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. पांच विधानसभा क्षेत्र को समेटे घोसी लोकसभा क्षेत्र में चार विधानसभा मऊ जिले के और एक विधानसभा बलिया जिले का शामिल है. पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व को समेटे हुए देश की राजनीति में भी महत्वपूर्ण माना जाता है. पहले चुनाव भले ही कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की थी लेकिन इसके बाद यह क्षेत्र भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का गढ़ बन गया. भाकपा ने यहां पांच बार जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस ने इस सीट पर चार बार जीत दर्ज की है.
अतुल राय वर्तमान सांसद
वहीं घोसी से तीन बार बीएसपी पार्टी ने जीत दर्ज की है. BJP और सपा ने इस सीट पर एक-एक बार जीत दर्ज की है. वर्तमान में बहुजन समाज पार्टी के अतुल राय घोसी से सांसद चुने गए हैं. 2019 के चुनाव में अतुल राय ने बीजेपी के हरिनारायण राजभर को 1 लाख 22 हजार वोटों से हराया था. बता दें कि अतुल राय 2019 लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन के तहत संयुक्त प्रत्याशी घोषित किए गए थे. इससे पहले 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के हरिनारायण राजभर ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. इस दौरान घोसी में बीजेपी का पहली बार खाता खुला था. हरिनारायण राजभर ने बीएसपी के दारा सिंह चौहान को 1 लाख 46 हजार मतों से हराया था. कौमी एकता दल के मुख्तार अंसारी को 1 लाख 66 हजार वोट मिले थे.
घोसी में 20 लाख 55 हजार वोटर्स
बताते चलें कि घोसी लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा घोसी, मधुबन, गोहना, महमूदाबाद, मऊ और रसड़ा(बलिया) शामिल हैं. निर्वाचन आयोग के मुताबिक घोसी लोकसभा क्षेत्र में कुल 20 लाख 55 हजार वोटर्स हैं. इसमें पुरुष 10 लाख 90 हजार जबकि महिला 9 लाख 65 हजार मतदाता शामिल हैं. वहीं इस लोकसभा क्षेत्र में जातिगत तौर पर वोटर्स की संख्या में राजपूत 1 लाख, भूमिहार 80 हजार, ब्राह्मण 80 हजार, यादव ढाई लाख, दो लाख राजभर, वैश्य एक लाख मौर्या एक लाख, निषाद 80 हजार, अनुसूचित जाति 5 लाख और मुस्लिम साढ़े तीन लाख हैं. बता दें कि BJP नीत NDA ने घोषी से सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर को मैदान में उतारा है जबकि अन्य दलों का ऐलान नहीं किया है.