Lok Sabha Election 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल बना है. वोटरों को लुभाने के लिए राजनीतिक पार्टियों के नेता लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं. वहीं बॉलीवुड के कई कलाकार भी इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा सीट से बीजेपी फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को अपना उम्मीदवार बनाया है. बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने चुनाव के बीच एक बड़ा दावा किया है.
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कंगना रनौत ने कहा कि इस बार चुनाव जीतने के बाद वह बॉलीवुड इंडस्ट्री को छोड़ देंगी, क्योंकि यह एक नकली दुनिया है. कंगना रनौत ने अपने बेबाकी भरे बयान में और भी बहुत कुछ कहा.
‘झूठी है फिल्मी दुनिया’
इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि क्या वह मंडी से चुनाव जीतने के बाद बॉलीवुड छोड़ देंगी? इस पर कंगना ने सीधा जवाब दिया, ‘हां.’ एक्ट्रेस ने आगे बताया, “फिल्मी दुनिया झूठी है, वहां सब कुछ नकली है. यहां बहुत अलग माहौल बनाया जाता है. लोगों को आकर्षित करने के लिए नकली बुलबुले की चमकदार दुनिया है और इसकी सच्चाई यही है. ”
बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ने के बाद कंगना रनौत ने अपनी इच्छा भी जाहिर की. एक्ट्रेस ने कहा, “पॉलिटिक्स में शामिल होने के बाद मैं बेस्ट MP अवॉर्ड जीतना चाहती हूं. अगर मुझे यह अवॉर्ड मिला तो मैं बहुत खुश होंगी.”
कंगना के पास अभी 3-4 फिल्में हैं
कंगना रनौत भले ही चुनाव जीतने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ना चाहती हैं, लेकिन उनके हिस्से में अभी 3-4 फिल्में हैं. इन्हें पूरा करने के बाद ही कंगना बॉलीवुड को अलविदा कह सकती हैं. इनमें ‘इमरजेंसी’ और ‘सीता: द इनकार्नेशन’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. कंगना की फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में दिखेंगी. पहले ये फिल्म 14 जून 2024 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी, लेकिन चुनाव के चलते बीते दिनों एक्ट्रेस ने फिल्म की रिलीज डेट को टालने का ऐलान किया.
‘इमरजेंसी’ का रिलीज टला
एक्ट्रेस की टीम ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा था- हमारे दिल प्यार से भरे हुए हैं, जिस तरह का प्यार कंगना रनौत को आज के समय में मिल रहा है, वो हम सभी के लिए देखना काफी खुशनसीबी की बात है. कंगना इस समय अपने देश की सेवा करने में जुटी हुई हैं. और देश के लिए उनका कमिटमेंट इस समय प्रायॉरिटी है. ऐसे में हमारी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज को की रिलीज को टाल दिया गया है.