Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपना नामांकन कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज बुधवार को नॉर्थ दिल्ली से बीजेपी कैंडिडेट मनोज तिवारी अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन से पहले उन्हें एक रोड शो किया, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए और मनोज तिवारी के पक्ष में लोगों से समर्थन मांगा. बता दें कि इस सीट पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कन्हैया कुमार और मनोज तिवारी के बीच मुकाबला होने जा रहा है.
नामांकन से पहले मनोज तिवारी ने पुरानी दिल्ली स्थित यमुना बाज़ार के मरघट वाले हनुमान मंदिर में दर्शन किए. नामांकन के लिए जाते हुए मनोज तिवारी के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं का बड़ा हुजूम उमड़ा. भाजपा नेताओं के मुताबिक करीब 20,000 लोग अलग-अलग स्थान पर रोड शो का हिस्सा बने. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार मनोज तिवारी के रोड शो में शामिल रहे.
“मोदी के नेतृत्व में ताकतवर हुआ भारत”
इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी चाहते थे कि आजादी के बाद कांग्रेस को भंग कर दिया जाए. कांग्रेस ने महात्मा गांधी की बात नहीं मानी. उन्हें विश्वास है कि अब जनता महात्मा गांधी की मंशा को पूरा करेगी. रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ताकतवर हुआ है. हमारा देश पीएम मोदी के नेतृत्व में नई सोच के साथ लगातार आगे बढ़ रहा है. अब पूरी दुनिया देख रही है कि भारत पहले वाला भारत नहीं रहा है बल्कि भारत अब दुनिया का एक शक्तिशाली राष्ट्र बनकर उभरा है.
मनोज तिवारी के खिलाफ कन्हैया कुमार
बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से मनोज तिवारी के सामने इंडिया गठबंधन से कन्हैया कुमार उम्मीदवार हैं. अब हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि वे कब नामांकन करेंगे. दिल्ली में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है. इसके लिए 29 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरु हुई है जो कि 6 मई तक किया जा सकेगा.
उसके बाद 7 और 8 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. नामांकन पत्र में कोई कमी पाए जाने पर प्रत्याशी को उसे सुधारने एक निश्चित समय सीमा दी जाएगी. जिसमें वो उस कमी को पूरा कर सकते हैं. 9 मई को नामांकन पत्र वापस लिया जा सकेगा. इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी.