Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे निलेश कुम्भानी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि वह इसी हफ्ते बीजेपी से जुड़ सकते हैं. निलेश के जल्द बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. निलेश के घर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध कर उन्हें जनता का गद्दार और लोकशाही का हत्यारा कह रहे हैं.
सूरत लोकसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार मुकेश दलाल की निर्विरोध जीत से नीलेश भी चर्चा में आए थे. मुकेश दलाल की निर्विरोध जीत से एक दिन पहले ही निलेश का नामांकन रद्द कर दिया गया था. उनके प्रस्तावकों के हस्ताक्षर में गड़बड़ियों का हवाला देकर नामांकन रद्द किया गया था.
निर्विरोध जीत के बाद SC पहुंची कांग्रेस
कांग्रेस ने सूरत लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल की निर्विरोध जीत के बाद चुनाव आयोग का रुख किया है. कांग्रेस का आरोप है कि अनुचित प्रभाव के जरिए मुकेश दलाल को विजेता घोषित किया गया. कांग्रेस की मांग है कि इस सीट पर नए सिरे से चुनाव कराए जाएं. पार्टी ने दावा किया है कि दरअसल बीजेपी कारोबारी समुदाय से डर गई थी, जिस वजह से उसने सूरत लोकसभा सीट पर मैच फिक्सिंग की कोशिश की.
क्या है पूरा मामला?
सूरत लोकसभा सीट से बीजेपी के मुकेश दलाल को निर्विरोध विजेता घोषित किया गया था. इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार निलेश कुम्भानी का नामांकन एक दिन पहले ही रिटर्निंग ऑफिसर ने रद्द कर दिया था. उनके प्रस्तावकों के हस्ताक्षर में गड़बड़ियों का हवाला देकर नामांकन रद्द किया गया था.
पहली बार कोई BJP सांसद निर्विरोध चुना गया
कांग्रेस के उम्मीदवारों का नामांकन रद्द होने के बाद बाकी बचे 8 उम्मीदवारों ने भी अपनी उम्मीदवारी वापिस ले ली थी. ऐसे में बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध चुन लिए गए थे. चुनाव आयोग ने उन्हें जीत का सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया है. यह पहली बार है जब लोकसभा चुनाव में बीजेपी का कोई सांसद निर्विरोध चुना गया हो.