Vistaar NEWS

Lok Sabha Election 2024: शाम 5 बजे तक त्रिपुरा में 76.23 % वोटिंग, छत्तीसगढ़ में 72 फीसदी, एमपी में 54.58 प्रतिशत मतदान

वोटिंग की अनोखी तस्वीर

वोटिंग की अनोखी तस्वीर

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार सुबह 7 बजे से 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर वोटिंग शाम 6 बजे तक हुई. इस चरण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और रामायण सीरियल के ‘राम’ अरुण गोविल समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर है. दक्षिणी राज्य केरल की सभी 20 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. वहीं बीजेपी की ओर से हेमा मालिनी को उत्तर प्रदेश के मथुरा से हैट्रिक की उम्मीद होगी. कुल मिलाकर, इन 88 निर्वाचन क्षेत्रों से 1202 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में जिन 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान हुआ, उनमें केरल (20/20), कर्नाटक (14/28), राजस्थान (13/25), उत्तर प्रदेश (8/80), महाराष्ट्र (8/ 48), मध्य प्रदेश (6/29), असम (5/14), बिहार (5/40), छत्तीसगढ़ (3/11), पश्चिम बंगाल (3/42), मणिपुर (1/2), त्रिपुरा (1 /2) और जम्मू कश्मीर (1/5) शामिल हैं. पहले चरण का मतदान पिछले शुक्रवार को आयोजित किया गया था. 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 102 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ था.      
राकेश कुमार

शाम 5 बजे तक का वोटिंग %

  • असम-70.66%
  • बिहार-53.03%
  • छत्तीसगढ़-72.13%
  • जम्मू् कश्मीर-67.22%
  • कर्नाटक-63.90%
  • केरल -63.97%
  • मध्य प्रदेश-54.58%
  • महाराष्ट्र-53.51%
  • मणिपुर-76.06%
  • राजस्थान-59.19%
  • त्रिपुरा-76.23%
  • यूपी-52.64%
  • पश्चिम बंगाल-71.84%
  • Kamal Tiwari

    लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए शाम 5 बजे तक देशभर में हुए मतदान प्रतिशत…

    ◆ असम 70.66 ◆ उत्तर प्रदेश 52.64 ◆ कर्नाटक 63.90 ◆ केरल 63.97 ◆ छत्तीसगढ़ 72.13 ◆ जम्मू कश्मीर 67.22 ◆ त्रिपुरा 76.23 ◆ पश्चिम बंगाल 71.84 ◆ बिहार 53.03 ◆ मणिपुर 76.06 ◆ एमपी 54.58 ◆ महाराष्ट्र 53.51 ◆ राजस्थान 59.19

    राकेश कुमार

    मतदान करना आपका हक है, आपको आपकी पंसद की सरकार चुनने का हक है: मोहम्मद शमी

    राकेश कुमार

    कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है: DGP प्रशांत कुमार

    राकेश कुमार

    ज्योतिरदित्य सिंधिया के बेटे महानार्यमन सिंधिया ने लोगों के साथ किया नृत्य

    राकेश कुमार

    हर बार जब भी चुनाव होता तो वोट डालने आता हूं: अभिनेता आशुतोष राणा

    राकेश कुमार

    चीनी मिलों की चाय PM कब पीएंगे: मीसा भारती

    राकेश कुमार

    मुंगेर कीधरती स्वाभिमान की धरती है, विरासत की धरती है: पीएम मोदी

    राकेश कुमार

    एमपी-सीजी में 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत

    राकेश कुमार

    कांग्रेस सत्ता में आई तो आपकी संपत्ति का आधे से अधिक हड़प लेगी: पीएम मोदी

    राकेश कुमार

    विपक्ष भ्रम फैलाने का काम करता है: अनुराग ठाकुर

    राकेश कुमार

    अब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा: ओपी चौधरी

    राकेश कुमार

    जो लोग हिंदुस्तान का खाते हैं, जो ये मानते हैं उनके पूर्वज हिंदुस्तानी हैं- सीएम योगी

    राकेश कुमार

    भूपेश को हराने के लिए क्या सच में महिलाओं ने खाई है गंगाजल की कसम-बीेजेपी नेता का दावा

    राकेश कुमार

    कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण लाना चाहती है: पीएम मोदी

    राकेश कुमार

    मतदान केंद्र पर पहुंचे अभिनेता शिव राजकुमार

    राकेश कुमार

    लगातार देखते रहिए दूसरे चरण के मतदान का लाइव कवरेज

    Kamal Tiwari

    कर्नाटक के बेंगलुरु में अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे अभिनेता शिव राजकुमार

    राकेश कुमार

    बिहार में लड़ाई NDA के संतुष्टिकरण मॉडल और इंडी गठबंधन के तुष्टिकरण मॉडल के बीच: पीएम मोदी

    राकेश कुमार

    राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने डाला अपना वोट

    राकेश कुमार

    3 बजे तक का मतदान %

    असम-60.32%

    बिहार-44.24%

    छत्तीसगढ़ -63.92%

    जम्मू् कश्मीर-57.76%

    कर्नाटक-50.93%

    केरल -51.64%

    मध्य प्रदेश-46.50%

    महाराष्ट्र-43.01%

    मणिपुर-68.48%

    राजस्थान-50.27%

    त्रिपुरा-68.92%

    यूपी-44.13%

    पश्चिम बंगाल-60.60%

    राकेश कुमार

    1 बजे तक मतदान %

    असम-46.31%

    बिहार-33.80%

    छत्तीसगढ़-53.09%

    जम्मू् कश्मीर-42.88%

    कर्नाटक-38.23%

    केरल -39.26%

    मध्य प्रदेश-38.96%

    महाराष्ट्र-31.77%

    मणिपुर-54.26%

    राजस्थान- 40.39%

    त्रिपुरा-54.47%

    यूपी-35.73%

    पश्चिम बंगाल-47.29%

    राकेश कुमार

    पीएम मोदी ने बचा रखा है संविधान-सम्राट चौधरी

    राकेश कुमार

    छत्तीसगढ़ में चुनाव ड्यूटी पर तैनात जवान ने खुद को मारी गोली

    राकेश कुमार

    मध्य प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 28.15 प्रतिशत वोटिंग

    राकेश कुमार

    3000 मतो से जीतेंगी नवनीत राणा-रवि राणा

    राकेश कुमार

    जम्मू-कश्मीर में भी मतदाताओं ने किया मतदान

    राकेश कुमार

    मोदी के राज में हर नामुनकिन काम हुआ मुमकिन- राजेन्द्र शुक्ला

    राकेश कुमार

    सुबह से ही लोग उत्साह, उमंग के साथ लोकतंत्र का उत्सव मना रहे हैं -मालदा में बोले पीएम मोदी

    राकेश कुमार

    यूपी में कहां कितना हुआ मतदान

    राकेश कुमार

    समृद्ध देश के लिए करें वोट-अमित शाह

    राकेश कुमार

    विस्तार न्यूज़ पर विस्तार से देखें दूसरे चरण का मतदान

    राकेश कुमार

    निसंदेह भाजपा पूरे देश में जीत हासिल करने जा रही है – वीके सिंह

    राकेश कुमार

    सुबह 11 बजे तक मतदान %

  • असम -27.43%
  • बिहार -21.68%
  • छत्तीसगढ़- 35.47%
  • जम्मू् कश्मीर-26.61%
  • कर्नाटक- 22.34%
  • केरल -25.61%
  • मध्य प्रदेश-28.15%
  • महाराष्ट्र-18.83%
  • मणिपुर-33.22%
  • राजस्थान-26.84%
  • त्रिपुरा-36.42%
  • यूपी-24.31%
  • बंगाल-
  • राकेश कुमार

    भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने नोएडा के मतदान केंद्र में डाला वोट

    राकेश कुमार

    अमरावती लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा ने किया मतदान

    राकेश कुमार

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने किया मतदान

    राकेश कुमार

    मजूमदार की ओर इशारा करते हुए “वापस जाओ” के लगे नारे

    पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच बालुरघाट में झड़प की खबर है. मजूमदार ने आरोप लगाया कि एक पोलिंग बूथ पर बड़ी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता मौजूद हैं. मजूमदार की ओर इशारा करते हुए “वापस जाओ” के नारे भी सुने गए. सुकांत मजूमदार बालुरघाट से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार हैं.

    राकेश कुमार

    हास्य अभिनेता ने कतार में खड़े लोगों का मनोरंजन किया

    मणिपुर के मशहूर हास्य अभिनेता याशोंगम ने मतदान के लिए कतार में खड़े लोगों का मनोरंजन किया. 

    राकेश कुमार

    नक्सलियों के गढ़ कांकेर लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान

    राकेश कुमार

    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कोटा में डाला वोट

    राकेश कुमार

    राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत और उनके परिवार ने वोट डाला

    राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और उनका परिवार जोधपुर में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगलियां दिखाते हुए. उनके बेटे वैभव गहलोत जालोर लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं.

    राकेश कुमार

    भागलुपर में अभिनेत्री नेहा शर्मा और उनके पिता कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने किया मतदान

    राकेश कुमार

    लोकसभा चुनाव 2024 का हर रंग देखिए विस्तार पर

    राकेश कुमार

    सुबह 9 बजे तक किन राज्यों में कितना हुआ मतदान

  • राज्य- मतदान %
  • असम- 9.15%
  • बिहार-9.65%
  • छत्तीसगढ़- 15.42%
  • जम्मू् कश्मीर-10.39%
  • कर्नाटक- 9.21%
  • केरल-11.9%
  • मध्य प्रदेश-13.82%
  • महाराष्ट्र-7.45%
  • मणिपुर-14.8%
  • राजस्थान-11.77%
  • त्रिपुरा-16.65%
  • यूपी-11.67%
  • पश्चिम बंगाल-15.68%
  • राकेश कुमार

    मैं यहीं पैदा हुआ, पला-बढ़ा, मैं बाहरी नहीं हूं- अरुण गोविल

    उत्तर प्रदेश में मेरठ सहित आठ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान जारी है, मेरठ से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल ने कहा, “मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि वे अपना वोट डालें। हमें अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए…मैं यहीं पैदा हुआ, पला-बढ़ा और यहां तक कि अपनी पढ़ाई भी यहीं की, तो फिर मैं बाहरी व्यक्ति कैसे हूं?’

    राकेश कुमार

    तिरुवनंतपुरम सीट से चुनावी मैदान में शशि थरूर

    शशि थरूर, चौथी बार तिरुवनंतपुरम सीट से चुनाव मैदान में हैं और उनका मुकाबला भाजपा के चंद्रशेखर व मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पन्नियन रवींद्रन से है. मथुरा लोकसभा सीट पर 2014 से भाजपा का पताका फहरा रही हेमा मालिनी का मुकाबला कांग्रेस के मुकेश धनगर से हैं जबकि कोटा से दो बार के सांसद ओम बिरला को कांग्रेस के प्रह्लाद गुंजल चुनौती दे रहे हैं.

    राकेश कुमार

    पांच लाख से अधिक मतदाता पहली बार करेंगे मतदान

    केरल में, 2,77,49,159 पात्र मतदाताओं में से पांच लाख से अधिक मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. राहुल, वायनाड से मौजूदा सांसद हैं और उनका मुकाबला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की एनी राजा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के के. सुरेंद्रन से है.

    राकेश कुमार

    राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत और उनके परिवार ने वोट डाला

    राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और उनका परिवार जोधपुर में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगलियां दिखाते हुए। उनके बेटे वैभव गहलोत जालोर लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं.

    प्रतीक मिश्रा

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डाला वोट

    कर्नाटक की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, बेंगलुरु में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया मतदान @nsitharaman #karnataka #bengaluru #loksabaelection2024 #electionwithvistaarnews #bjp #nirmalasitharaman #vistaarnews pic.twitter.com/nBXdq4Ajdi
    — Vistaar News (@VistaarNews) April 26, 2024
    प्रतीक मिश्रा

    सपा बोली- ग्रेटर नोएडा में EVM हुई खराब

    समाजवादी पार्टी ने दावा किया कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा के ग्रेटर नोएडा में बूथ संख्या 1 और 7 पर काफी देर से ईवीएम मशीन खराब है. 

    प्रतीक मिश्रा

    राहुल गांधी बोले- संविधान का सिपाही बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करें

    प्रतीक मिश्रा

    CM विष्णु देव साय ने की लोगों से वोट की अपील

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “लोगों से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने बहुमूल्य वोट का इस्तेमाल करें…”

    “लोगों से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने बहुमूल्य वोट का इस्तेमाल करें…”- लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान पर बोले छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय@vishnudsai #chhattisgarh #loksabhaelection2024 #electionwithvistaarnews #bjp #vishnudeosaipic.twitter.com/BDi3rsEBKF
    — Vistaar News (@VistaarNews) April 26, 2024
    प्रतीक मिश्रा

    CM योगी बोले- पहले मतदान, फिर जलपान

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर पहले मतदान करने अपील की. सीएम योगी ने कहा, लोक सभा चुनाव-2024 के आज दूसरे चरण के मतदान में सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि ‘सुरक्षित व विकसित भारत’ के लिए मतदान अवश्य करें. आपका एक-एक वोट देश का स्वर्णिम भविष्य बनाने में निर्णायक है. पहले मतदान, फिर जलपान!

    प्रतीक मिश्रा

    इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने बेंगलुरु के मतदान केंद्र पर डाला अपना वोट

    लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कर्नाटक की 14 सीटों पर वोटिंग शुरू, इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने बेंगलुरु के मतदान केंद्र पर डाला अपना वोट#infosys#loksabhaelection2024#electionday#karnataka#electionwithvistaarnews#vistaarnewspic.twitter.com/FcPqJY56Al

    — Vistaar News (@VistaarNews) April 26, 2024

    Exit mobile version