Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: 10 राज्यों की 96 सीटों पर थमा मतदान, पश्चिम बंगाल में बंपर वोटिंग

lok sabha election phase 4

चौथे चरण का मतदान (फोटो- विस्तार न्यूज)

Lok Sabha Election Voting: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर वोटिंग समाप्त हो गई है. चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है. शाम बजे तक बंगाल में 75 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है. वहीं मध्य प्रदेश में 68.0%, झारखंड में 63.1%, तेलंगाना में 61.2%, आंध्र प्रदेश में 68.0%, उत्तर प्रदेश में 56.4%, ओडिशा में 63.0%, बिहार में 54.1%, महाराष्ट्र में 52.5% और जम्मू-कश्मीर में 35.8% मतदान हुआ है. शाम 6 बजे तक के आंकड़े अभी चुनाव आयोग द्वारा साझा नहीं किए गए हैं. इसके पहले, वोटिंग शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की थी. उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें.” चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25 सीटों, महाराष्ट्र की 11 सीटों, मध्य प्रदेश की 8 सीटों, बिहार की 5 सीटों, झारखंड की 4 सीटों पर वोट डाले गए. इसके अलावा ओडिशा की चार सीटों, तेलंगाना की 17 सीटों, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, पश्चिम बंगाल की आठ सीटों और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर भी वोटिंग हुई. चौथे चरण में 1,717 उम्मीदवार चुनावी रण में हैं. इनमें उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव तो पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से जीत की हैट्रिक लगा चुके कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ताल ठोक रहे हैं. वहीं, हैदराबाद लोकसभा सीट पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और भाजपा की माधवी लता के बीच टक्कर है. 
Kamal Tiwari

बीजेपी को 190 और INDI गठबंधन को 315 सीटें मिलेंगी- ममता

Kamal Tiwari

शाम 5 बजे तक 62.31 प्रतिशत मतदान

पश्चिम बंगाल – 75.7%

मध्य प्रदेश – 68.0%

झारखंड – 63.1%

तेलंगाना – 61.2%

आंध्र प्रदेश – 68.0%

उत्तर प्रदेश – 56.4%

ओडिशा – 63.0%

बिहार – 54.1%

महाराष्ट्र – 52.5%

जम्मू-कश्मीर – 35.8%

Kamal Tiwari

शाम 5 बजे तक 96 सीटों पर 62 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

शाम 5 बजे तक सभी 96 सीटों पर 62 प्रतिशत से ज्यादा (62.30 प्रतिशत) मतदान दर्ज किया गया है.

Kamal Tiwari

मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 68.01% मतदान, यूपी में 56.35 प्रतिशत मतदान

Kamal Tiwari

अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने घर-घर जाकर किया चुनाव प्रचार

Kamal Tiwari

इंडी अलायंस का नेता कौन है उनको खुद नहीं पता- अमित शाह

Kamal Tiwari

तेज प्रताप यादव को आया गुस्सा, RJD कार्यकर्ता को दिया धक्का

राकेश कुमार

बनारस में पीएम मोदी का भव्य रोड शो लाइव देखें

राकेश कुमार

अभिनेता राम चरण ने पत्नी उपासना कोनिडेला के साथ किया मतदान

राकेश कुमार

गाजीपुर के MP अफजाल अंसारी को बड़ा झटका

माफिया मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी को बड़ा झटका लगा है. अफजाल को इलाहाबाद हाईकोर्ट से आज भी कोई राहत नहीं मिल सकी है. ऐसे में उनके चुनाव लड़ने की उम्मीद खत्म हो चुकी है. माना जा रहा है कि अफजाल अब अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. उनकी जगह बेटी नुसरत अंसारी को समाजवादी पार्टी का टिकट दिला सकते हैं.

राकेश कुमार

बहरामपुर सीट पर कोई चुनौती नहींः यूसुफ पठान

पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के बहरामपुर लोकसभा सीट से TMC उम्मीदवार यूसुफ पठान ने कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि यहां हम जीतेंगे और अच्छे अंतर से जीत हासिल करेंगे. अगर लोगों के लिए कुर्बान होना है तो मैं बिल्कुल तैयार हूं. मैं यहां लोगों के लिए काम करने आया हूं. लोगों ने मेरा बहुत समर्थन किया है, वे चाहते हैं कि यहां बदलाव हो. यहां के चुनाव में बिल्कुल भी चुनौती नहीं है क्योंकि यहां के लोग मेरे साथ हैं.”

राकेश कुमार

ममता का पीएम मोदी पर वार


उत्तर 24 परगना के बनगांव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “उन्होंने(प्रधानमंत्री) एक जनसभा में कहा मुसलमान SC-ST-OBC का आरक्षण छीन लेंगे. कैसे छीन लेंगे? डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान की रचना की है, हम उस संविधान को बिखरने नहीं देंगे और ना ही मुस्लिम कभी ऐसा करेंगे क्योंकि वे(मुस्लिम) जानते हैं कि बहुसंख्यक, SC-ST-OBC और अल्पसंख्यक जातियां सभी अलग-अलग हैं. आपका आरक्षण वे(मुस्लिम) लोग कैसे ले लेंगे?

Kamal Tiwari

मध्य प्रदेश में दोपहर 3 बजे तक 59.63 % मतदान प्रतिशत

Kamal Tiwari

MP में दोपहर 3 बजे तक 59.63 % मतदान

देवास – 63.08

धार – 60.18

इंदौर – 48.4

खंडवा – 59.87

खरगोन – 63.84

मंदसौर – 61.58

रतलाम – 62.78

उज्जैन – 60.83

Kamal Tiwari

यहां लोग मुझसे प्यार करते हैं- बोले आसनसोल से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा

मनोज आर्या

हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने कहा, “90 फीसदी बूथों पर गड़बड़ी हुई है

Kamal Tiwari

हिंदुस्तान की सेना अग्निवीर के खिलाफ- रायबरेली में बोले राहुल गांधी

Kamal Tiwari

मुझे पूरा भरोसा है कि यहां हम जीतेंगे – यूसुफ पठान

Kamal Tiwari

टीएमसी मतदान प्रतिशत कम करना चाहती है- अधीर रंजन

Kamal Tiwari

हैदराबाद से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के खिलाफ FIR

Kamal Tiwari

दोपहर 1 बजे तक देशभर में 40.32% फीसदी हुई वोटिंग.

Kamal Tiwari

दोपहर 1 बजे तक उत्तर प्रदेश में 39.68 फीसदी हुई वोटिंग.

Kamal Tiwari

रायबरेली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने घर-घर जाकर किया चुनाव प्रचार

Kamal Tiwari

मध्यप्रदेश की 8 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 48.52 फीसदी मतदान

देवास – 52.11

धार – 49.37

इंदौर – 38.60

खंडवा – 48.15

खरगौन – 51.48

मंदसौर – 50.39

रतलाम – 51.13

उज्जैन – 49.71

Kamal Tiwari

नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता वोट रही है…"- छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव

Kamal Tiwari

पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने दाखिल किया नामांकन

Kamal Tiwari

INDI गठबंधन समाज को आपस में लड़ाकर अपने वोट बैंक के तुष्टीकरण में लगा है- पीएम

Kamal Tiwari

अखिलेश यादव हार का चौका लगा चुके हैं और पांचवीं हार के द्वार पर खड़े हैं- केपी मौर्य

Kamal Tiwari

राहुल गांधी पहुंचे रायबरेली

Kamal Tiwari

मध्य प्रदेश में सुबह 11 बजे तक का 32.38% मतदान

Kamal Tiwari

सुबह 11 बजे तक उत्तर प्रदेश में 27.12% फीसदी हुई वोटिंग.

राकेश कुमार

सुबह 11 बजे तक किस राज्य में कितने फीसदी मतदान?

  • आंध्र प्रदेश -23.10%
  • बिहार -22.54%
  • जम्मू कश्मीर- 14.94%
  • झारखंड -27.40%
  • मध्य प्रदेश -32.38%
  • महाराष्ट्र -17.51%
  • ओडिशा-23.28%
  • तेलंगाना -24.31%
  • उत्तर प्रदेश-27.12%
  • पश्चिम बंगाल-32.78%
  • Kamal Tiwari

    उज्जैन सांसद और बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने कांग्रेस के लिए भगवान से मांगी सद्बुद्धि

    प्रतीक मिश्रा

    बेगूसराय में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने किया मतदान

    राकेश कुमार

    परिवार के साथ बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे भाजपा सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया

    राकेश कुमार

    हैदराबाद में एक्टर कोटा श्रीनिवास राव ने वोट डाला

    अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव ने हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

    Kamal Tiwari

    मध्य प्रदेश के खरगोन से भाजपा उम्मीदवार गजेंद्र पटेल ने परिवार के साथ किया मतदान

    https://twitter.com/VistaarNews/status/1789886724018979252

    राकेश कुमार

    वोटिंग के बीच बंगाल में भिड़े बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ता

    पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इस बीच टीएमसी के नेता राम प्रसाद हलदर ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुबह 6 बजे से बीजेपी के लोग केंद्रीय बलों के साथ आ रहे हैं और मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. हमने इसका विरोध किया, मतदाताओं ने भी विरोध किया. वे बाहर से पोलिंग एजेंटों को लाने की कोशिश कर रहे हैं.

    राकेश कुमार

    आधा दर्जन बूथों पर ईवीएम खराब देर से शुरू हो सका मतदान 

    फर्रूखाबाद में लोकतंत्र के महा पर्व सुबह से ही मौसम खुशगवार हो गया. बारिश की रिमझिम पड़ती बूंदों के साथ लोग मतदान के लिए घरों से निकले. आधा दर्जन मतदान केदो पर ईवीएम खराब होने के चलते मतदान शुरू होने में देरी हुई.

    राकेश कुमार

    यूपी में नौ बजे तक 11.67 फीसदी मतदान

    अकबरपुर लोकसभा सीट पर 12.16 फीसदी मतदान
    इटावा लोकसभा सीट पर 7.06 प्रतिशत वोटिंग
    उन्नाव सीट पर 11.85 फीसदी मतदान
    कन्नौज लोकसभा सीट पर 14.23 प्रतिशत वोटिंग
    कानपुर लोकसभा सीट पर 7.84 फीसदी मतदान
    खीरी लोकसभा सीट पर 12.21 प्रतिशत वोटिंग
    धौरहरा लोकसभा सीट पर 13.96 फीसदी मतदान
    फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर 13.15 प्रतिशत वोटिंग
    बहराइच लोकसभा सीट पर 14.04 फीसदी मतदान
    मिश्रिख लोकसभा सीट पर 12.92 प्रतिशत वोटिंग
    शाहजहांपुर लोकसभा सीट पर 5.94 फीसदी मतदान
    सीतापुर लोकसभा सीट पर 14.28 प्रतिशत वोटिंग
    हरदोई लोकसभा सीट पर 13.17 फीसदी मतदान

    राकेश कुमार

    जम्मू के बरनई में कश्मीरी प्रवासी मतदान करने पहुंचे

    जम्मू के बरनई में कश्मीरी प्रवासियों के लिए बनाए गए एक विशेष मतदान केंद्र पर मतदाता कतार में खड़े हैं और अपना वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. श्रीनगर संसदीय क्षेत्र के लिए आज मतदान जारी है. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने यहां से आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी को मैदान में उतारा है, जबकि पीडीपी ने उनके खिलाफ वहीद रहमान पारा को मैदान में उतारा है. एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला मौजूदा सांसद हैं.

    राकेश कुमार

    मध्यप्रदेश में सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत

    राकेश कुमार

    सुबह 9 बजे तक किस राज्य में कितने फीसदी मतदान?

  • आंध्र प्रदेश-9.05 %
  • बिहार-10.18%
  • जम्मू कश्मीर-5.07%
  • झारखंड-11.78%
  • मध्य प्रदेश-14.97%
  • महाराष्ट्र-6.45%
  • ओडिशा-9.23%
  • तेलंगाना-9.51%
  • उत्तर प्रदेश-11.67%
  • पश्चिम बंगाल-15.24%
  • राकेश कुमार

    सुबह वोट करने पहुंचे मतदाताओं को इंदौर के 56 दुकान रेस्तरां में मिला फ्री नाश्ता

    मध्य प्रदेश के इंदौर के प्रसिद्ध 56 दुकान रेस्तरां में सुबह वोट करने पहुंचे मतदाताओं को मुफ्त नाश्ता और आइसक्रीम बांटी गई है. लोग लाइन में लगकर नाश्ता लेते हुए दिखाई दिए.

    राकेश कुमार

    पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने किया मतदान

    राकेश कुमार

    जन सेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण ने डाला वोट

    जन सेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण ने मंगलगिरि में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए आज एक साथ मतदान हो रहा है.

    राकेश कुमार

    उमर अब्दुल्ला ने लोगों से वोट डालने की अपील की

    जेकेएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हम इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. हम उम्मीद कर रहे थे कि संसद चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी होंगे. मैं श्रीनगर, बडगाम के लोगों से अपील करना चाहता हूं. बाहर आएं और अपना वोट डालें.

    प्रतीक मिश्रा

    सतीश महाना ने किया मतदान

    उत्तर प्रदेश के कानपुर में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया मतदान


    प्रतीक मिश्रा

    फारूक अब्दुल्ला मतदान करने पहुंचे

    नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला मतदान करने पहुंचे.

    प्रतीक मिश्रा

    अधीर रंजन चौधरी बोले- हम जीतेंगे और इसमें कोई संदेह नहीं

    प्रतीक मिश्रा

    CM मोहन यादव ने डाला वोट

    प्रतीक मिश्रा

    CM मोहन यादव उज्जैन में डालेंगे वोट

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव परिवार संग कुछ ही देर में उज्जैन में डालेंगे वोट.

    प्रतीक मिश्रा

    असदुद्दीन ओवैसी बोले- लोग बीजेपी की विचारधारा से सहमत नहीं

    प्रतीक मिश्रा

    देश अब अपने मुद्दों पर वोट करेगा-भटकेगा नहीं: राहुल गांधी

    प्रतीक मिश्रा

    एक्टर अल्लू अर्जुन बोले- हम सभी के लिए बहुत जिम्मेदार दिन

    एक्टर अल्लू अर्जुन ने जुबली हिल्स इलाके के एक पोलिंग बूथ में मतदान किया. इसके बाद उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने कहा, “कृपया अपना वोट डालें. यह हम सभी के लिए बहुत ज़िम्मेदार दिन है. मुझे पता है कि यह कठिन है लेकिन आइए थोड़ा प्रयास करें. यह हमारे भविष्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन है.”

    प्रतीक मिश्रा

    माधवी लता ने डाला वोट

    हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने डाला वोट.

    प्रतीक मिश्रा

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने डाला वोट

    केंद्रीय मंत्री और बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके बाद उन्होंने जनता से वोट डालने की अपील की है. गिरिराज सिंह ने कहा, “मतदाताओं से अपील करूंगा कि मतदान जरूर करें, यह लोकतंत्र का महापर्व है, इसमें सब हिस्सा लें.”

    Exit mobile version