Vistaar NEWS

Lok Sabha Election 2024: बंगाल के बालुरघाट में वोटिंग के बीच बवाल, BJP-TMC वर्कर्स में मारपीट

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान जारी है. इस बीच पश्चिम बंगाल में हिंसा की खबर आई है. बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच बालुरघाट में मारपीट की जानकारी मिल रही है. मजूमदार ने आरोप लगाया कि एक पोलिंग बूथ पर बड़ी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता मौजूद हैं. मजूमदार की ओर इशारा करते हुए “वापस जाओ” के नारे भी सुने गए. सुकांत मजूमदार बालुरघाट से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार हैं. जानकारी के मुताबिक, बंगाल के कई पोलिंग स्टेशनों पर झड़प भी हुई है.

प्रथम चरण में भी हुई थी हिंसा

गौरतलब है कि बंगाल में पहले चरण में भी कूचबिहार सीट पर हिंसा देखने को मिली थी. बीजेपी और टीएमसी ने एक दूसरे के ऊपर हिंसा को लेकर चुनाव आयुक्त में कई शिकायतें दर्ज कराई थीं. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थकों के घरों में तोड़फोड़ की. हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने हमले के आरोपों से इनकार कर दिया है . वहीं, टीएमसी नेताओं ने बीजेपी पर हिंसा करने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal: ‘अरेस्ट पर नहीं थी रोक, HC से राहत न मिलने पर किया गिरफ्तार’, केजरीवाल की याचिका पर कोर्ट में ED का हलफनामा

पश्चिम बंगाल में 7 चरणों में होनी है वोटिंग

बता दें 42 लोकसभा सीट वाले पश्चिम बंगाल में इस बार सात चरणों में वोटिंग होनी है. पहले चरण में पश्चिम बंगाल की कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी सीट पर वोट डाले गए थे. वहीं सातवें और आखिरी और अंतिम चरण में 1 जून को 9 सीटों पर वोटिंग होगी.

Exit mobile version